Friday, November 26, 2010

डॉली की मौत और कुत्‍तों के लक्षण

48 वर्षीय डॉली बिन्द्रा को दिल का दौरा पड़ा, कुछ दिनों बाद जब उसे सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसने रात में सपना देखा जिसमें उसे ईश्वर का साक्षात्कार हुआ।
डॉली ने ईश्वर से पूछा - हे प्रभु! क्या मेरी उम्र खत्म हो गई है या अभी मुझे जिंदा रहना है।
ईश्वर ने कहा - निश्चिंत रहो डॉली अभी तुम्हें 30 बरस और जीना है।
दूसरे दिन डॉली की हार्ट सर्जरी हो गई। तीसरे दिन की सुबह डॉली ने सोचा कि जब 30 बरस और जीना है तो क्यों ना जिन्दगी को बहुत ही जिन्दादिली से जिया जाये। उसने कुछ दिन और अस्पताल में ही रहने का फैसला किया। उसने अस्पताल में रहकर ब्रेस्ट इंपलांट करवाये, लिपोसक्शन कराया, कमर पतली करवाई, हेयर ट्रांसप्लांट करवाये और अपने होंठों को रसीला बनाने के लिए दवाओं के इंजेक्शन लगवाये।
जब डॉली बिन्द्रा को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था तो 20-22 साल की कमसिन डॉली बिन्द्रा को देख हर कोई दंग रह गया।
डॉली अस्पताल से बाहर निकली तो उसकी चाल ही अजब थी लेकिन जैसे ही कार तक जाने के लिए उसने अस्पताल के सामने वाली सड़क पार की एक एंबुलेंस उस को रौंदती हुई निकल गई।
मरने के बाद डॉली फिर भगवान के पास पहुंची और शिकायती अंदाज में बोली - आपने तो कहा था मुझे 30 साल और जीना है - क्या आपने मुझसे झूठ बोला था। मुझे इतनी जल्द क्यों यहां ले आये।
ईश्वर अचंभित, आश्चर्यचकित होकर बोले - दरअसल मैंने आपको पहचाना नहीं, आप हैं कौन?
---------------x------------- ---------------x----------------------------x-------------
जानवरों के बाजार में इस बार एक कुत्ता भी लाया गया। एक ग्राहक ने जब उसके मालिक से कहा कि इस कुत्ते में क्या खास है तो वह बोला यह इंसानों की आवाज में बात कर सकता है। उस ग्राहक ने कुत्ते से पूछा - तुमने अपनी अभी तक की जिन्दगी में क्या किया?
कुत्ता बोला - मैंने बहुत ही रोचक जिन्दगी जी है। मैंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है। वहां कई पर्वतारोहियो को गिरते हुए बचाया है। फिर मैंने अपने देश के प्रधानमंत्री को आत्मघाती हमलावरों से बचाया, उसके बाद पाकिस्तान से आने वाले कई आतंकवादी पकड़वाये हैं।
आजकल मैं आदमियों के एक वृद्धाश्रम में बड़े बुजुर्गो की सेवा करता हूं और हिन्दी साहित्य पढ़ता हूं।
हैरत से भरे ग्राहक ने कुत्ते के मालिक से पूछा - इतने सारे अजूबे गुण होते हुए भी तुम इस कुत्ते को बेचना चाहते हो?
कुत्ते का मालिक बोला - आप इसे जानते नहीं हैं जनाब, इसने अभी तक जो भी बोला है वो सब झूठ है।

Thursday, November 25, 2010

पुराने चुटकुले का नया ठहाका


पुराना चुटकुला
एक लड़का बस स्‍टॉप पर एक लड़की को तंग करने लगा, तो लड़की तैश में आकर बोली - क्यों तुम्हारे घर पर माँ, बहन नहीं हैं क्या?
लड़का बोला - हां, माँ बहन ही तो हैं इसलिए तो बाहर आकर तुमसे फ्लर्ट कर रहा हूं।

नया चुटकुला
एक लड़का बस स्‍टॉप पर एक लड़की को तंग करने लगा, तो लड़की तैश में आकर बोली - क्यों तुम्हारे घर पर माँ, बहन नहीं हैं क्या?
लड़का बोला - नहीं।
लड़की - तो यहाँ पर खड़े खड़े टाईमपास क्यों कर रहे हो, चलो घर पर ही चलते हैं ना।

-------------------------x--------------------
संता अपने मित्र से - मेरी पत्नि का कल देहान्त हो गया। मैंने लाख रोना चाहा पर मेरी आंखों से आंसू ही नहीं निकले।
बंता - लो इसमें क्या बड़ी बात है, तुम्हें ये कल्पना करनी थी कि वो अभी अभी वापिस लौट आने वाली है।
-------------------------x--------------------

एक लड़का बस स्‍टॉप पर एक लड़की को तंग करने लगा, तो लड़की तैश में आकर बोली - लगता है तुम्‍हें मेरी चप्‍पल का नम्‍बर नहीं पता। 
लड़का बोला - तुम लड़कि‍यों की ये बड़ी आफत है, अभी दोस्‍ती प्‍यार व्‍यार तो शुरू हुआ नहीं, तुमने फरमाइशें पहले ही शुरू कर दीं।
-------------------------x--------------------
दफ्तर में एक प्रिंटर खराब हो गया। संता ने जब पास के ही सर्विस सेन्टर में फोन लगाया तो वहां के मैकेनिक ने कहा - मुझे लगता है प्रिन्टर में मामूली साफ-सफाई की जरूरत है, आप प्रिन्टर का मैनुअल पढ़िये और सफाई कर लें, ठीक ना होने पर हम शीघ्र ही आ जायेंगे।
संता ने कोशिश की और प्रिन्टर ठीक नहीं हुआ तो सर्विस सेन्टर के मैकेनिक बंता को बुला कर प्रिन्टर ठीक करवा लिया गया।
संता ने बंता मैकेनिक से पूछा अगर मुझसे ही प्रिन्टर ठीक हो जाता तो तुमने जो रकम कमाई है वो मारी जाती।
बंता - ना जी बादशाओ, मुझे तो मशीन ठीक करने में मजा ही नहीं आता जब तक लोग खुद ही प्रिन्टर खोल कर उसे मेरे लायक लायक खराब नहीं कर देते, इससे ही तो मेरी कमाई हो पाती है।

Tuesday, November 23, 2010

ब्‍याहों की मजबूरि‍यॉं और कुंवारों के फैशन


पुलिस वाला पार्क में बैठे एक जोड़े से- क्यों भाई रात होने वाली है पार्क में ऐसे क्यों बैठे हो?
संता - हम दोनों शादीशुदा हैं जी!
पुलिस वाला - तो घर क्यों नहीं जाते, घर जाकर बैठो-लेटो हमें क्या?
संता - अजी यहां आप नहीं मानते.... वहां इसका पति और मेरी पत्नी कैसे मानेगी?
..............x..............  ..............x..............  ..............x..............
माँ बाप बेटे से -
सन 1940
बेटा अपनी जाति की लड़की से ही शादी करना।
सन 1950
बेटा अपने बराबर के खानदान में ही शादी करना।
सन 1980
बेटा अपने देश की लड़की से ही शादी करना।

सन 2000
बेटा अपने धर्म वाली लड़की से ही शादी करना।

सन 2010
बेटा लड़की से ही शादी करना।
.............x..............  ..............x..............  ..............x..............
पत्नी एक गन स्टोर में- जी मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर खरीदना है।
दुकानदार  - जी आप अपने पति की पसंद बतायेंगी, यानि किस ब्रांड नेम का?
पत्नी - किसी भी कंपनी का चलेगा जी बस मेरा पति दो गोलियों में ही ढेर हो जाना चाहिये।

Saturday, November 20, 2010

मौत के जश्‍न और रोने

एक पति अपनी पत्नी की अर्थी लेकर जा रहा था। अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और अर्थी के पीछे कई सौ आदमियों की लम्बी लाईन भी चल रही थी।
1 आदमी ने आकर पूछा - भाई ये सब कैसे हुआ?
पति - ये जो कुत्ता सामने चल रहा है ना... इस कुत्ते ने काट लिया और मेरी पत्नी का देहांत हो गया।
वो आदमी बोला - क्या तुम एक दिन के लिए ये कुत्ता मुझे दे दोगे?
पति - तुम क्या समझते हो ये जो भीड़ चल रही है मेरी पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने आई है, ये सब इस कुत्ते को लेने आये हैं। जाओ, और पीछे लाईन में लग जाओ।

----------x-----------  ----------x----------- 
संता श्मशान घाट में दहाड़े मार कर रो रहा था -  हे भगवान! तुम्हारी जगह भगवान मुझे उठा लेता, तुम क्या गये.. मेरी जिन्दगी बर्बाद हो गई। मेरी जिन्दगी नरक हो गई है, हाय! मैंने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली।
एक व्यक्ति को संता के इस विलाप पर बड़ी सहानुभूति हुई। वो बोला - क्या हुआ भाई? कौन था मरने वाला - तुम्हारा बच्चा था? रोगी था? तुम्हारी पत्नि या प्रेमिका...?
संता- कुछ ना पूछो यार! ये जो मर गया है मेरी पत्नी का पहला पति था।

----------x-----------  ----------x----------- 
दो पठानो में लड़ाई हो गई।
पहला पठान - हम तेरा कपरा फार के तुमको नंगा कर देगा....
दूसरा पठान - ओए खोचे! सीरियस लराई में रोमेन्टिक बातें मर खरो।

Friday, November 19, 2010

एमबीए पास युवक और शौचालय की गलतफहमी

एक एमबीए पास युवक (चपरासी से) बोला - मेरे पास डिग्री है, नॉलेज है, चार लोगों में इज्जत है, तुम्हारे पास क्या है?
चपरासी - मेरे पास नौकरी है...जॉनी।
..................x.................x....................

सार्वजनिक शौचालय में बैठे आदमी को साथ वाले टॉयलेट से आवाज आयी -  क्या हाल हैं?
ये  घबराया ..पर फिर बोला - ठीक हूं।
आवाज आयी - क्या कर रहे हो?
ये बोला - तुम्हारी तरह बैठा हुआ हूं।
आवाज आय - मैं आ जाऊं अभी तुम्हारे पास?
ये बहुत घबराया सा बोला - नहीं ।
आवाज आयी - यार मैं तुमको बाद में कॉल करता हूं... पता नहीं कौन बदतमीज दूसरे टॉयलेट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।
..................x.................x....................
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुल्ला नसरूद्दीन की बीवी से जब पूछा गया कि - आपने कैसे उस दिन उस खूंखार डाकू को आधी रात में घर में घुसने पर मार मार कर अधमरा कर दिया,
शाजिया बी बड़ी ही सहजता से बोलीं - वो बस गलतफहमी हो गई जी, मैंने सोचा आज फिर मुल्ला दारू पी कर देर से घर लौटा है।
 ..................x.................x....................
आर्ट गैलरी में एक प्रौढ़ युगल आया। एक प्रदर्शित चित्र में एक र्निवस्त्र युवती को मात्र दो पत्तों से ढंका गया था। पति जब काफी देर तक इस चित्र को बड़ी गंभीरता से देखते रहे तो पत्नि बोली - अब चलो भी, कि हवा के झोंके के आने का इंतजार करते रहोगे।

Thursday, November 18, 2010

लॉजिस्टिक्स एंड आर्गेनाइजेशन विषय का सर्वोत्‍तम प्रश्‍न

लॉजिस्टिक्स एंड आर्गेनाइजेशन विषय का एक छात्र फेल होने पर अपने प्रोफेसर के सामने उपस्थित हुआ।
छात्र - सर क्या आप वाकई इस विषय के बारे में उतना ही गहरी समझ रखते हैं जितनी गंभीरता से आप क्लास में पढ़ाते दिखते हैं?
प्रोफेसर - यह निहायत ही सही बात है, अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे प्रोफेसर बनाया ही ना गया होता।
छात्र -  ठीक है सर! तो मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहता हूं। अगर आपने इसका सही उत्तर दिया तो मैं उन अंकों को ही मान लूंगा जो आपने मुझे परीक्षा में दिये हैं पर अगर आप इस प्रश्न का उत्तर ना दे पाये तो आपको मुझे रिजल्ट बदलकर, ए ग्रेड देना होगा।
प्रोफेसर - ठीक है... यह तय रहा, अब प्रश्न बताओ?

छात्र -  सर बतायें कि क्या एक साथ वैधानिक है पर तर्कसम्मत नहीं है, तर्कसम्मत है पर वैधानिक नहीं है और ना तो तर्कसम्मत है और ना ही वैधानिक।
काफी सिर खुजाने के बाद भी प्रोफेसर को उत्तर ना मिला और उसे छात्र को ए ग्रेड से पास करना ही पड़ा।
प्रोफेसर ने कई महीनों इस बात पर पर मगज खपाया पर उत्तर ना पाया। एक दिन कक्षा में पढ़ाते पढ़ाते उन्होंने कक्षा के सबसे होनहार बुद्धिमान छात्र से यही प्रश्न किया।
छात्र - ने तुरंत ही जवाब दिया-
सर आपकी उम्र 63 वर्ष है और आपने अपने से आधी उम्र यानि 32 वर्ष की महिला से विवाह किया है यह वैधानिक है पर तर्कसम्मत नहीं है। आपकी पत्नि का 25 वर्ष उम्र का एक प्रेमी है ये तर्कसम्मत तो है पर वैधानिक नहीं है। तथ्य यह है कि आपने अपनी पत्नि के प्रेमी को ए ग्रेड दे दिया है जो कि ना तो वैधानिक है और ना ही तर्कसम्मत।