Wednesday, September 19, 2012

बच्चे मन के सच्चे, एक उलझन और एक सुलझा हुआ जवाब

एक छोटी सी बच्ची उस दुकान पर गई जहां उसके पापा, मम्मी और अंकल वगैरह ले जाते थे और 
बोली - अंकल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करोगे? 
दुकानदार को हंसी आई... और वो प्यार से बोला - हां बेटा जरूर कर देंगे... बच्ची बोली - तो अंकल आप अपनी होने वाली बहू को एक बड़ी वाली डेरीमिल्क चॉकलेट दीजिए ना। 
-----------------------------------------------------------------------
एक छोटे से बच्चे ने दरवाजा खोला और दरवाजे पर अपने भाई की गर्लफ्रेन्ड को देखकर बोला..... आप रोज हमारे भाई से मिलने आ जाती हैं, आपका अपना भाई नहीं है क्या? 
-----------------------------------------------------------------------
एक बस में एक नवयुवती शिक्षिका को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया और वो उठकर 
बोला - मेडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये। 
मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया। भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...यह कहते हुए बच्चा पुनः अपने पापा की गोदी में बैठ गया। 
---------------------------------------------------------------------------------
महिला और एक पुरूष ट्रेन में आमने सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहे थे। 
रात को सोने के लिए पुरूष अपनी बर्थ पर ऊपर चढ़ गया और सामने निचली बर्थ पर बैठी महिला से बोला - मैडम क्या मेरे बैग से कम्बल निकाल कर दे देंगी। 
इस अधिकार भरी मांग से झुंझलाई महिला बोली - तो क्या मैं ये मान लूं कि अब से हम पति-पत्नि हो गये? 
पुरूष खिसियाया...बेशर्म होकर बोला - क्यों नहीं ? 
महिला - तो नीचे उतरो और कंबल अपने बैग से खुद निकाल लो।

---------------------------------------------------------------------------------
अच्छी घरवाली दुनियां के हर कोने में मिल सकती है। मगर यही तो समस्या है कि दुनियां गोल है.... इसके कोने ही नहीं मिलते।