Monday, March 28, 2011

शरारत में सहायक, पीने वालों की हकीकत, साइक्‍लोन का मतलब, एटीएम का मजहब


बहुत देर से एक छोटे कद का बच्चा दरवाजे की डोर बेल बजाने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां से एक बुजुर्ग गुजरा और उसने बच्चे को बेल बजाने की कोशिश करते देखा। मदद के उद्देश्य उसने बेल बजा दी और बच्चे से पूछा, और कुछ ?
बच्चा बोला - अब भागो।

-------------------
एक लड़का देर रात, पीकर घर लौटा। बाप से बचने के चक्कर में अपने कमरे में गया और एक मोटी सी किताब चेहरे पर खोलकर उसमें डूब गया।
तभी उसके पिता जी कमरे में आये और बोले - क्यों, आज फिर पीकर आया है?
लड़का  - नहीं तो, पिताजी।
पिता: नहीं तो...कम्बख्त ये ब्रीफकेस मुंह पर खोलकर क्या बड़बड़ किये जा रहा है।
-------------------
साइक्लोन
टीचर - साइक्लोन क्या होता है?
संता - जी बैंकों के द्वारा लोन के रूप में दी जाने वह छोटी सी रकम जो साईकिल खरीदने के लिए दी जाती है साइक्लोन (साईकिललोन) कहलाती है।
-------------------
एक लड़का जिम पहुंचा और इंस्ट्रक्टर से बोला - जी! 21 मई को मेरी एक लड़की से डेट फिक्स है। मैं उसे प्रभावित करना चाहता हूं, बताईये मुझे किस मशीन पर वर्जिश करनी चाहिये?
इंस्ट्रक्टर - देखिये जनाब! यदि आप सेहत और डौले वगैरह बनाकर लड़की को इम्प्रेस करने का ख्वाब देख रहे हैं तो ये निहायत ही बेवकूफी है। जिम की मशीनों का इस्तेमाल करने से बेहतर यह है कि जिम के बाहर लगी मशीन (एटीएम) में मौजूद बैलेंस दि‍खा कर लड़की को इम्प्रेस करो।

 -------------------
पति: आज खाने में क्या बनाओगी?
पत्नि: जो आप कहें
पति: वाह, ऐसा करो आज दाल चावल बना लो।
पत्नि: अभी कल ही तो खाया था।
पति: तो सब्जी रोटी बना लो!
पत्नि: बच्चे नहीं खायेंगे।
पति: छोले पूरियां बना लों, कुछ चेंज हो जायेगा।
पत्नि: मुझे भारी भारी लगता है
पति: ओके, आलू कीमा बना लो
पत्नि: आज मंगलवार है मीट की दुकान बंद होगी।
पति: तो गोभी के पराठें बना लो।
पत्नि: सुबह यही तो खाये थे।
पति: चलो, आज होटल से खाना मंगवा लेते हैं।
पत्नि: इस महंगाई में रोज रोज बाहर से खाना मंगाना ठीक नहीं।
पति: तो एक काम करो कढ़ी चावल बना लो।
पत्नि: अब इस वक्त दही कहां मिलेगा।
पति: ...पुलाव बना लो...
पत्नि: इसमें बहुत टाइम लगता है
पति: पकोड़े बना लो, इसमें टाइम नहीं लगता
पत्नि: खाने के टाईम पर पकोड़े अच्छे नहीं लगते
पति: फिर क्या बनाओगी ?
पत्नि: मेरा क्‍या है.... जो आप कहें।
-------------------