Tuesday, May 24, 2011

शरीफ आदमी के गुण, पेड़ों में समानता, लड़के की मांग, लड़की के वि‍कल्‍प






एक शरीफ आदमी को चाहिये ही क्या - एक ऐसी बीवी जो प्यार करे, एक ऐसी बीवी जो अच्छा खाना बनाये, एक ऐसी बीवी जो उसकी सेवा करे और ये तीनों बीवियां मिलजुलकर बहनों की तरह रहें।

--------------x---------------
संता बंता से - नारियल और सेब के पेड़ में क्या समानता है?
बंता - काफी देर सोचने के बाद, दोनों पर अमरूद नहीं लगते।
--------------x---------------
वकील - अतएव जज महोदय से निवेदन है कि वे भारतीय दंड संहिता की धारा 256 क (व) के पृष्ठ 78 पर वर्णित प्रावधान के तहत मेरे मुवक्किल को बाइज्जत बरी करने का कष्ट करें।
(और वकील ने भारतीय दंड संहिता की धारा 256 क (व) का पृष्ठ 78 में टैग लगाकर जज साहब के पास पहंुचा दिया।)
जज ने पुस्तक देखी और उसमें 50,000 रू का चेक देखा, पुस्तक को बंद कर दिया और निर्णय सुनाया।
जज - बचाव पक्ष के वकील को आदेश दिया जाता कि वो इसी तरह के दो गवाह प्रस्तुत कर केस का तुरन्त फैसला करने में सहयोग करे।
--------------x---------------
लड़का (लड़की के बाप से) - सर मैं आपकी बेटी का हाथ मांगने आया हूं।
लड़की का बाप - क्यों ?
लड़का - क्योंकि अब मेरे हाथ थक गये हैं आपकी लड़की को एसएमएस कर करके।
--------------x---------------
लड़की ज्योतिषी को कुंडली दिखाते हुए बोली - पंडितजी मेरे 5 ब्‍वायफ्रेंड हैं अब कुण्डली देखकर बताईये कि इनमें से कौन खुशनसीब होगा जिसकी शादी मुझसे होगी।
पंडित - बेटी जैसा कि कुंडली कह रही है, इनमें से एक से तेरी शादी होगी, और बाकी सब खुशनसीब हो जायेंगे।