Saturday, October 30, 2010

भि‍खारि‍यों ने बढ़ायी महंगाई, श्‍मशेर टाटा की जि‍म्‍मेवारी और चमगादड़ का घाव

इंटरव्यू के लिए आये व्यक्ति का ब्यौरा देखने के बाद श्मशेर टाटा बोले - मुझे इस काम के लिए एक जिम्मेदार आदमी की तलाश है...
झंडू प्रसाद बीच में ही टोकते हुए - सर! मुझसे जिम्मेदार व्यक्ति आपको कहीं नहीं मिलेगा। जिस कंपनी में पहले काम करता था, वहां हर बिगड़े हुए काम के लिए मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता था।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

टीचर चिंटू से - क्या इस होमवर्क में तुमने पापा की हैल्प ली है?
चिंटू - नहीं टीचर, ये होमवर्क पूरी तरह से पापा ने ही किया है।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

डॉ  मरीज से - तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर।
मरीज - अच्छी खबर पहले सुनाइये डॉ साहब।
डॉ  - तुम्हारे जिन्दगी के आखिरी 24 घंटे ही बचे हैं।
मरीज - तो बुरी खबर क्या है डॉ साहब।
डॉ  - ये बात मुझे तुम्हें कल बतानी थी।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

रेस हो रही थी। चेलारमानी बोले - ये लोग किसके लिए दौड़ रहें हैं?
संचालक - ये लोग विश्वकप के लिए दौड़ रहे हैं?
चेलारमानी- कप किसे मिलेगा ?
संचालक - जो सबसे तेज दौड़ेगा।
चेलारमानी - तो बाकी लोग क्यों दौड़ रहे हैं?
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

झुमरू - डॉ रात को सोते समय मुझे चमगादड़ ने गले में काट खाया है, देखिये यहां....
डाक्टर ठीक है - ये जग लीजिए और जितना हो सके पानी पीजिये।
झुमरू - क्या पानी से घाव ठीक हो जायेगा डाक्टर साहब
डाक्टर - नहीं इससे यह पता चल जायेगा कि कहीं तुम्हारे गले में छेद तो नहीं हो गया।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

पति - कोई फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
फोन आया, पत्नि ने उठाया और बोली - ये अभी घर पर ही हैं।
फोन रखने के बाद पति बोला - तुमसे कहा था ना मना कर देना, फिर तुमने क्यों कहा कि मैं घर पर ही हूं।
पत्नि - जी आपके लि‍ये नहीं, ये कॉल तो मेरे लिये था।
---------------x---------------x---------------

भिखारी - भूख लगी है मालिक, कुछ खाने को दे दो.... बासी सब्जी रोटी भी चलेगी साहब या आटा ही दे दो।

साहब - तुम नहीं जानते महंगाई कितनी बढ़ गई है, अब आटे के भाव ही लो, चक्की वाले ने आटा 18 रू किलो कर दिया है।
भिखारी - ठीक है साहब! मैं आज ही उसकी खबर लेता हूं वो तो मुझसे पुराने रेट पर ही आटा ले रहा है।
---------------x---------------x---------------
 
जू के एक कर्मचारी ने दूर से देखा कि संता जैसे ही अपने बच्चों के साथ शेर के पिंजरे के आगे गया तो शेर मारे गुस्से से गुर्राया, चिल्लाया और कुछ ताकतवर कोशिशों के बाद बाहर निकल आया। उसने बच्चों को तो छोड़ दिया पर संता की टांग चबा डाली। जैसे तैसे करके संता को बचाया गया।
बाद में उस कर्मचारी को पता चला कि शेर ने संता को क्यों काटा क्योंकि वो बच्चों शेर की जानकारी देते वक्त बार-बार बता रहा था - "देखो इतनी बड़ी बिल्ली कहीं नहीं होती।"
---------------x---------------x---------------
 
संता ने एक लड़की को प्रोपोज किया तो लड़की बोली - मैं तुमसे दो साल बड़ी हूं।
संता - तो क्या हुआ.. मैं इंतजार कर लूंगा,  हम दो साल बाद शादी कर लेंगे।
---------------x---------------x---------------
 
लेबड़राम के तीन बच्चे थे उसने 4 बच्चों वाली विधवा सीमा परिहार से शादी कर ली। शादी के 3 साल में ही 3 और पैदा हो गये।
एक दिन लेबड़राम दफ्तर गया हुआ था - तो सीमा का फोन आया, अगर जल्दी घर आ जाओ तो बहुत ही अच्छा है ....मेरे और तुम्हारे बच्चे मिलकर हमारे बच्चों को पीट रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा मै क्या करूं।