Saturday, October 30, 2010

भि‍खारि‍यों ने बढ़ायी महंगाई, श्‍मशेर टाटा की जि‍म्‍मेवारी और चमगादड़ का घाव

इंटरव्यू के लिए आये व्यक्ति का ब्यौरा देखने के बाद श्मशेर टाटा बोले - मुझे इस काम के लिए एक जिम्मेदार आदमी की तलाश है...
झंडू प्रसाद बीच में ही टोकते हुए - सर! मुझसे जिम्मेदार व्यक्ति आपको कहीं नहीं मिलेगा। जिस कंपनी में पहले काम करता था, वहां हर बिगड़े हुए काम के लिए मुझे ही जिम्मेदार ठहराया जाता था।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

टीचर चिंटू से - क्या इस होमवर्क में तुमने पापा की हैल्प ली है?
चिंटू - नहीं टीचर, ये होमवर्क पूरी तरह से पापा ने ही किया है।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

डॉ  मरीज से - तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर।
मरीज - अच्छी खबर पहले सुनाइये डॉ साहब।
डॉ  - तुम्हारे जिन्दगी के आखिरी 24 घंटे ही बचे हैं।
मरीज - तो बुरी खबर क्या है डॉ साहब।
डॉ  - ये बात मुझे तुम्हें कल बतानी थी।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

रेस हो रही थी। चेलारमानी बोले - ये लोग किसके लिए दौड़ रहें हैं?
संचालक - ये लोग विश्वकप के लिए दौड़ रहे हैं?
चेलारमानी- कप किसे मिलेगा ?
संचालक - जो सबसे तेज दौड़ेगा।
चेलारमानी - तो बाकी लोग क्यों दौड़ रहे हैं?
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

झुमरू - डॉ रात को सोते समय मुझे चमगादड़ ने गले में काट खाया है, देखिये यहां....
डाक्टर ठीक है - ये जग लीजिए और जितना हो सके पानी पीजिये।
झुमरू - क्या पानी से घाव ठीक हो जायेगा डाक्टर साहब
डाक्टर - नहीं इससे यह पता चल जायेगा कि कहीं तुम्हारे गले में छेद तो नहीं हो गया।
---------------x---------------x---------------x---------------x--------------

पति - कोई फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
फोन आया, पत्नि ने उठाया और बोली - ये अभी घर पर ही हैं।
फोन रखने के बाद पति बोला - तुमसे कहा था ना मना कर देना, फिर तुमने क्यों कहा कि मैं घर पर ही हूं।
पत्नि - जी आपके लि‍ये नहीं, ये कॉल तो मेरे लिये था।
---------------x---------------x---------------

भिखारी - भूख लगी है मालिक, कुछ खाने को दे दो.... बासी सब्जी रोटी भी चलेगी साहब या आटा ही दे दो।

साहब - तुम नहीं जानते महंगाई कितनी बढ़ गई है, अब आटे के भाव ही लो, चक्की वाले ने आटा 18 रू किलो कर दिया है।
भिखारी - ठीक है साहब! मैं आज ही उसकी खबर लेता हूं वो तो मुझसे पुराने रेट पर ही आटा ले रहा है।
---------------x---------------x---------------
 
जू के एक कर्मचारी ने दूर से देखा कि संता जैसे ही अपने बच्चों के साथ शेर के पिंजरे के आगे गया तो शेर मारे गुस्से से गुर्राया, चिल्लाया और कुछ ताकतवर कोशिशों के बाद बाहर निकल आया। उसने बच्चों को तो छोड़ दिया पर संता की टांग चबा डाली। जैसे तैसे करके संता को बचाया गया।
बाद में उस कर्मचारी को पता चला कि शेर ने संता को क्यों काटा क्योंकि वो बच्चों शेर की जानकारी देते वक्त बार-बार बता रहा था - "देखो इतनी बड़ी बिल्ली कहीं नहीं होती।"
---------------x---------------x---------------
 
संता ने एक लड़की को प्रोपोज किया तो लड़की बोली - मैं तुमसे दो साल बड़ी हूं।
संता - तो क्या हुआ.. मैं इंतजार कर लूंगा,  हम दो साल बाद शादी कर लेंगे।
---------------x---------------x---------------
 
लेबड़राम के तीन बच्चे थे उसने 4 बच्चों वाली विधवा सीमा परिहार से शादी कर ली। शादी के 3 साल में ही 3 और पैदा हो गये।
एक दिन लेबड़राम दफ्तर गया हुआ था - तो सीमा का फोन आया, अगर जल्दी घर आ जाओ तो बहुत ही अच्छा है ....मेरे और तुम्हारे बच्चे मिलकर हमारे बच्चों को पीट रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा मै क्या करूं।

Saturday, October 23, 2010

संता बंता की भलाई और घि‍स्‍सूमल की घि‍साई

संता बंता और उसके भाई बंधु एक महात्मा के प्रवचन सुनकर उससे बड़े प्रभावित हुए। सबने मिलकर सोचा कि दुनियां तो फानी है, जिन्दगी आनी जानी है इसलिए दुनियां में कुछ भलाई के काम कर जाना चाहिए।

अगले ही दिन संता, बंता, नत्था, फट्टा सिंह और अन्य सारे सम्बंधीजन मिले। प्रस्ताव रखा गया कि गुरूद्वारे के पीछे पड़ी खाली जमीन पर गन्ने बोये जायें। इससे गुरूद्वारे में आने वाले लोग गन्ने खा सकेंगे, गन्ने का रस पी सकेंगे और शुगर मिल में गन्ने सप्लाई करके आमदनी भी हो जायेगी।
इस पर सब सहमत थे पर जत्था सिंह ने एक विध्नबाधा का उल्लेख किया कि इस जमीन के पास ही दलितों की बस्ती है। गन्ने बोये गये तो वो खेत को मलमूत्र त्याग की जगह बना लेंगे, गन्ने तोड़ के ले जाया करेंगे और बर्बाद करेंगे।
उसी रात अचानक नत्था सिंह, फट्टा सिंह के 25 पचास रिश्तेदार इकट्ठे हुए और उन्होंने दलितों की बस्ती में आग लगा दी।
बस्ती धू धू करके जलने लगी, लोग त्राहि त्राहि कर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते बस्ती श्मशान में तब्दील हो गई।
सुबह दलितों की बस्ती से एक व्यक्ति दौड़ता हांफता गुरूद्वारे के संचालक ग्रंथी के पास आया और बोला - महाराज क्या आपका धर्म यही शिक्षा देता है।
ग्रन्‍थी बोला - और तोड़ो गन्ने .... और जाओ खेतों में हगने मूतने, बुरे काम के बुरे नतीजे तो भुगतने ही पड़ते हैं।
--------------------x--------------------x--------------------x-------------------
कंजूस - हस्सूमल दरियानी को बूढ़े होने पर लगा की स्किन पर झुर्रिया पड़ रही हैं प्लास्टिक सर्जरी करवा लेनी चाहिये और वो डॉक्‍टर के पास गया।
हस्सूमल - डॉ. साहब प्लास्टिक सर्जरी पर कितना पैसा लगेगा।
डॉक्‍टर - पांच लाख रूपये।
हस्सूमल - क्यों कम में काम नहीं हो सकता, अगर प्लास्टिक मैं ही ले आऊं तो?
डॉक्‍टर - फिर तो जी कुछ भी नहीं लगना।
हस्सूमल - वो कैसे डॉक्‍टर साहब।
डॉक्‍टर - आप ही प्लास्टिक लाना और गर्म करके चिपका भी लेना।

--------------------x--------------------x--------------------x-------------------
एक पगले को प्यास लगी उसने गली के पास ही एक गड्ढा देखा जहां पानी का पाईप लीक कर रहा था और गड्ढे में पानी भरा था।
तभी तरला दलाल वहां से गुजरीं और 21वीं सदी में मानव की ऐसा हालत देख बोली - भई! ये पानी बहुत गंदा है, यहां से पानी मत पियो, मैं तुम्हें अपने घर से पानी लाकर देती हूं।
पागल बोला - नहीं जी आप झूठ बोल रही हैं।
तरला दलाल - मैं क्यों झूठ बोलूंगी तुमसे, तुम्हें कैसे लगा कि मैं झूठ बोलती हूं।
पागल बोला - तो बताओ आपका जन्म किस दिन हुआ था।
तरला दलाल - रविवार को।
पागल - देखा मैंने कहा था ना आप बहुत झूठ बोलती हैं, रविवार को तो छुट्टी होती है।
--------------------x--------------------x--------------------x-------------------

हि‍न्‍दूमुस्‍िलमसि‍क्‍खईसाई सबने सामूहि‍क प्रयास कर एक बस खरीदी। लॉंचिंग वाले दि‍न हि‍न्‍दू ने बस के अगले भाग पर ति‍लक कि‍या नारि‍यल फोड़ा, ईसाई ने क्रास का चि‍न्‍ह लटका दि‍या, सि‍क्‍ख ने बस के पि‍छाड़े पर लि‍खा - "बुरी नजर वाले तेरे बच्‍चे जि‍ये, बड़े होकर गांजा अफीम और सभी तरह के नशे पि‍यें" पर सबको तब बड़ी हैरानी हुई जब मुसलमान भाई से साइलेंसर की नली 1 इंच काट दी।

Thursday, October 21, 2010

संता बंता और बम, रामखि‍लावन की मां

संता और बंता नक्सली ऐरिये से गुजरे से उन्हें चार बम पड़े मिले।
संता बोला - चल यार इन्हें पुलिस स्टेशन में जमा कर देते हैं।
बंता - और पुलिस स्टेशन ले जाते ले जाते ही एक आध फट गया तो?
संता - तो क्या हुआ, कह देना तीन ही मिले थे।

------------x------------x------------x------------x------------x------------

राम खिलावन अपनी माँ को लेकर डॉक्‍टर के पास गया।
डॉक्‍टर - मैंने आपकी माताजी का चेकअप किया है उन्हें कुछ टेस्ट देने होंगे तभी उनकी बीमारी के बारे में पूरी तरह पता चल पायेगा।
राम खिलावन - हे भगवान! अब क्या होगा? वो तो बिल्कुल ही पढ़ी लिखी नहीं हैं।



------------x------------x------------x------------x------------x------------

संता और बंता बहुत परेशान थे। वो आपस में बातचीत करते, तो उन बातों पर भी जोक बन जाते, तो उन्होंने तय किया कि वो अब आपस में बहुत ही जरूरी बातचीत करेंगे और कम से कम शब्दों में उत्तर देंगे।
अचानक एक दिन संता की बकरी बीमार पड़ गई।
संता ने बंता से पूछा - यार पिछली बार तेरी बकरी बीमार पड़ी थी तो तूने क्या दिया था?
तय कायदे के मुताबिक बंता ने छोटा सा उत्तर दिया - धतूरा।
संता ने घर जाकर अपनी बकरी को भी धतूरा खिलाया जिससे बकरी मर गई।
संता, गुस्से में बंता के पास आया और बोला - अबे मैंने धतूरा खिलाया और बकरी मर गई।
बंता - मेरी भी मर गई थी।

------------x------------x------------x------------x------------x------------

प्रेमिका प्रेमी से: तुम्हारी ये बड़ी गंदी आदत है बार बार अपनी पेंट ऊपर खिसकाते रहते हो, तुम्हारे साथ चलने पर मुझे बहुत बुरा लगता है।
प्रेमी: पर डार्लिंग मैं अगर पेंट ऊपर को ना खिसकाऊं तो ये तो और भी बुरा लगेगा।

Monday, October 18, 2010

त्रासदी


डॉ. घायल मरीज से: 
जब तुमने देखा कि कार एक लड़की चला रही है तो तुम्हें रोड से दूर होकर चलना चाहिये था।
मरीज: 
कौन सा रोड डॉक्‍टर मैं तो सड़क किनारे खेत में लोटा लेकर बैठा हुआ था।

--------x---------x--------x---------x--------x---------x--------x---------

सास ने अपने तीनों दामादों को परखने के लिए इम्तिहाल लिया।
वो एक तालाब किनारे डूबने लगी तो उसके एक दामाद ने उसे बचा लिया। सास खुश हो गई और उसने उस दामाद को मारूति कार खरीदवा दी।
ऐसे ही एक और मौके पर सास के कमरे में आग लगने पर अन्य दामाद ने उसे बचा लिया। इस पर सास ने उसे मोटर साइकिल खरीदवा दी।
तीसरे मौके पर सास ऊंचाई से गिर कर एक झाड़ी में फंस गई, पर तीसरे दामाद ने सोचा पहले वाले को कार दूजे को मोटरसाइकिल, तो अपने को साईकिल से ज्यादा क्या मिलेगा। उसने झाड़ी को हल्के से हिलाया और सास खाई में गिरकर मर गई।
इस पर उसे ससुर की तरफ से एक नयी नवेली मर्सीडीज बेंज कार तोहफे में दी गई।

--------x---------x--------x---------x--------x---------x--------x---------

मिस्टर शर्मा को एक महिला का कॉल आया।
मिस्टर शर्मा बोले - हैलो! कौन ?
महिला बोली - जहां तक मेरा खयाल है आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं।
आप मिसेज खन्ना बोल रही हैं या मिसेज कोठारी।
महिला पूरी तरह भ्रमित होकर बोली - नहीं श्रीमान मैं आपके बेटे की क्लास टीचर बोल रही हूँ।

Friday, October 15, 2010

एक नरक से दूसरे नरक में कॉलि‍न्‍ग फ्री है

सीमा पर तैनात एक फौजी बहुत ही गुस्से में था। उसकी मंगेतर ने सगाई तोड़ दी थी और उसे एक पत्र लिखकर कहा कि जितनी भी फोटोज फौजी के पास हैं, उसे वापिस कर दे।

फौजी को बहुत गुस्सा आया उसने अपने साथियों से भी उनकी महिला मित्रों की तस्वीरें इकट्ठी कर ली। ढेर सारी फोटोज का पुलिन्दा बनवाया और प्रेमिका को यह पत्र लिखकर कोरियर कर दिया -
मुझे पता नहीं इनमें से तुम्हारी कौन सी फोटो हैं, अपनी छांट कर बाकी सारी वापिस भेज देना।

-----------x-----------x-----------x-----------x-----------

शराबखाने में बैठा एक धुत्त शराबी अपनी कुर्सी से गिर पड़ा। तब बार में काम करने वाला बैरे ने पास ही बैठे एक व्यक्ति से कहा - आप बड़े सज्जन दिख रहें हैं। क्या आप इस व्यक्ति को घर छोड़ देंगे।
उस व्यक्ति ने उसे उठाया और कई बार खड़ा करने की कोशिश की पर आदमी बार बार निढाल हो जाता था।
बमुश्किल उठाते और घसीटते हुए उस आदमी ने शराबी को कार में डाला।
पूछते-पाछते जब उस शराबी के घर तक पहुंचा और उसे घर के अंदर कुर्सी पर बैठा दिया तो उसकी बीवी ने कहा - मुझे समझ नहीं आता कि मैं आपका किस तरह शुक्रिया अदा करूं पर इनकी व्हील चेयर कहां है।

-----------x-----------x-----------x-----------x-----------

नरक में एक व्यक्ति ने शैतान से कहा - क्या मैं अपनी पत्नी से बात कर सकता हूं।
फोन पर बातचीत होने के बाद उस व्यक्ति ने कहा - कालि‍न्‍ग करने का बिल कितना हुआ सर।
शैतान - कुछ भी नहीं दोस्त नरक से नरक कॉलि‍न्‍ग बिल्कुल फ्री है।
-----------x-----------x-----------x-----------x-----------

पति पत्नि से - प्रिये! मैंने अपने एक बहुत अच्छे दोस्त को घर पर रात्रि भोज का निमंत्रण दिया है, तुम जल्दी से खाना वगैरह बना लो।
पत्नि - क्या? तुम पागल तो नहीं हो गये। सारा घर अस्त व्यस्त है, मैंने शॉपि‍न्‍ग वगैरह भी नहीं की है, सारे बर्तन जूठे पड़े हैं और आज मेरा मूड भी खाना वाना बनाने का बिल्कुल नहीं है।
पति- मैं यह सब जानता हूं।
पत्नि - तो तुमने अपने दोस्त को खाने पर बुलाया ही क्यों?
पति - क्योंकि मेरा दोस्त जाने किन मुगालतों में जल्द ही शादी के बारे में सोच रहा है।

-----------x-----------x-----------x-----------x-----------

Wednesday, October 6, 2010

एक कहानी और दो चुटकुले

पागलखाने के डॉक्‍टर ने संता को बुलाया और कहा -
मैंने अन्य पागलों से सुना कि तुमने बड़ी ही बहादुरी और नेकी का काम किया है। पर क्या करें किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है, जिस पागल को तुमने टब में डूबने से बचाया था उसने फांसी का फंदा लगाकर आखिर जान दे ही दी।

संता - नहीं डॉक्‍टर साहब, जब उसे टब से निकाला तो वो बहुत गीला था, इसलिए मैंने ही उसे रस्सी पर सूखने के लिए डाला था।
------------x------------x------------x------------
दुबई में तीन दोस्त एक 60 मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर रहते थे।
एक दिन लिफ्ट खराब थी, रात का समय। तो तीनों ने सोचा आज सीढ़ियों से ही अपने निवास तक पहुंचे। यह तय हुआ कि टाईम पास और बोर होने से बचने के लिए सबसे पहले कोई युद्ध और रोमांच भरी कहानी सुनायेगा, दूसरा एक मजेदार कहानी सुनायेगा और तीसरा एक दुखभरी कहानी। अपने निवास के दरवाजे पर जाकर तीसरे का एक दुखभरी कहानी सुनाने का मौका आया तो वो बोला - माफ करना दोस्तो! मैं फ्लेट की चाबी नीचे कार ही में ही छोड़ आया हूं।
------------x------------x------------x------------

मिसेज सलोनी एक पार्टी में अपने पति से: देखो उस शराब पीते हुए आदमी को देख रहे हो, उसने 10 साल पहले मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, पर मैंने साफ इंकार कर दिया था।
पति: ओह! ये तो गजब हो गया। वो आज तक पीकर जश्न मना रहा है।
------------x------------x------------x------------
लतीफ मियां और रसूख मियां बचपन की दोस्त थे, पर दशकों बाद साठ की उम्र में मिलने पर ढेर सारी बातें हुईं।
लतीफ - क्यों रसूख मियां कोई लड़की वड़की भी पटाई या यूं ही जवानी गुजार दी?
रसूख - नहीं! पटाई थी यार पर फिर तुम लोग मोहल्ला छोड़कर चले गये थे।
------------x------------x------------x------------
सूरज भान जवान हुआ तो उसके परिवार की बड़ी-बूढ़ी महिलायें शादी या सामाजिक समारोहों में मौके-बेमौके हर कभी आकर चिकोटी काट जाती अब तुम्हारी बारी है!!
सूरज भान की यह समस्या तब खत्म हुई जब मृत्‍यु या शोक समारोहों में पहुंचने पर वो उन्हीं बड़ी बूढ़ी महिलाओं के पास पहुंच जाता और कहता - अब तुम्हारी बारी है, बुआ जी।