Thursday, December 23, 2010

नेताओं की औकात


हराम की कमाई उड़ाने एक नेता विदेश जा रहा था। हवाई जहाज में उसकी बगल वाली सीट पर ही एक लड़की किताब पढ़ रही थी। नेता ने उस लड़की की ओर मुखातिब होते हुए कहा - अगर हम आपस में बातचीत करेंगे तो लम्बा सफर बहुत लम्बा नहीं लगेगा।
वो लड़की जिसने अभी अभी किताब पढ़ना शुरू ही की थी, झुंझलाते हुए बोली - आप किस बारे में बातचीत करना चाहते हैं?
वैसे तो कोई नियत विषय नहीं, पर  ग्लोबल वार्मिंग, विश्व के लोगों की सेहत और या प्रकृति के संरक्षण आदि को प्रोत्साहन देने के बारे में हम बात कर सकते हैं, नेता ने खच्चर मुस्कान के साथ कहा।
चलिये ठीक है। आपने जो अभी-अभी कहे, वो अच्छे विषय हैं पर इन सबसे पहले मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहूंगी। देखिये, एक घोड़ा, हाथी,, गाय और बकरी सब एक ही चीज घास खाते हैं पर जब वो उसे मल के रूप में त्याग करते हैं तो सब अलग ही रूप में बाहर निकालते हैं, ऐसा क्यों होता है?
नेता, लड़की की बुद्धिमत्ता से बहुत ही प्रभावित हुआ और सोचते हुए बोला - वाकई मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता।
तो लड़की बोली - तो जबकि आप किसी जानवर के मल के बारे में भी कुछ नहीं जानते, आप समझते हैं कि आप दुनियां भर के गंभीर विषयों पर बात करने काबिल हैं, यह कहते हुए लड़की फिर से अपनी किताब पढ़ने में मशगूल हो गई।