Monday, April 25, 2011

कान की खराश, पकना क्‍या होता है, चाइनीज गुण, चींटी का गुरूर

एक आदमी चैराहे पर खड़ा होकर कान खुजा रहा था।
संता वहां से निकला तो बोला - भाई साहब मुझे लगता है आप स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं। आप कहें, तो मैं धक्का लगा दूं।
------------x-----------
पड़ोस से आ रही आवाजें सुनकर जुम्मन खां की बीवी बोली - ऐ जी जरा बाजू वाले फ्लेट में देखकर आईये ना क्या चल रहा है। ये मियां बीवी जोर जोर से क्यों लड़ रहे हैं।
जुम्मन खां - दरअसल मैं वहां दो चार बार पहले भी जा चुका हूं, इसी बात पर तो उनमें लड़ाई हो रही है।
------------x-----------
2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली - अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि, आम बोला -
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ, मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुनसुनकर।
------------x-----------
शिक्षक - बताओ ”आई लव यू“ का आविष्कार किस देश में हुआ?
छात्र - चाइना में।
शिक्षक - वो कैसे?
छात्र - इसमें सारे चाइनीज गुण हैं सर। ना कोई गारंटी, ना कोई वारंटी। चले तो चांद तक, ना पहुंचे तो शाम तक।
------------x-----------
एक हाथी रोमांटिक मूड में एक चींटी को छेड़ रहा था।
चींटी को गुस्सा आया, वो हथिनी के पास गई और बोली - देखो बहिन, आप अपने पति को समझा लो... नहीं तो मर्द हमारे घर में भी है।

Tuesday, April 19, 2011

भाजी से दुखी, आधुनि‍क कबाड़ी वाला, बात में दम है।


---------------x---------------x---------------x---------------
रामदीन ससुराल गया तो उसके ससुराल वालों ने 4 दिनों तक उसे पालक, मैथी, मूली, चौलाई की भाजी और इसी तरह की हरी पौष्टिक चीजें खिलाईं।
पाँचवे दिन भी औपचारिकतावश रामदीन की सास ने उससे पूछा - क्या खाओगे दामाद जी?
रामदीन बोला - खाना क्या है माँ जी, आपको नाहक तकलीफ होती है। आप तो मुझे खेत का रास्ता दिखा दो - मैं खुद ही चर आऊंगा।
---------------x---------------x---------------x---------------
शिक्षक के क्लासरूम में घुसते ही एक बच्चा बोला - 
सर क्या आप मुझे उस काम की सजा देंगे जो मैंने किया ही नहीं?
शिक्षक - बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा क्यों करूंगा रामू?
रामू - सर, मैं आज फिर होमवर्क करना भूल गया हूँ।


---------------x---------------x---------------x---------------