Friday, October 14, 2011

राखी की बारगेन, चांद पर लंगड़ा, सबसे छोटा त्यागपत्र and बड़बड़ाने का उपाय


राखी सावंत : इस ड्रेस की क्या कीमत है?
बुटि‍क का मालि‍क : 21 00 रूपये!
राखी सावंत :  ओह माई गॉड। अच्‍छा, वो पिंक वाली ड्रेस की क्या कीमत है?
बुटि‍क का मालि‍क : दो बार- ओह माई गॉड।
---------------------------------------------------------------------------------

अध्यापक: चांद पर पहला कदम किसने रखा ?
संता: जी, हालंकि नील के आर्म ज्यादा स्ट्रांग थे फिर भी नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा।
अध्यापक: अब बताओ चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?
आखिरी पंक्ति में बैठा बंता बोला - आप भी हद करते हैं सर, नील आर्मस्ट्रांग लंगड़ा थोड़े ही ना था, दूसरा कदम भी उसी ने रखा।

---------------------------------------------------------------------------------
दुनियां का सबसे छोटा त्यागपत्र:
महोदय, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं।
धन्यवाद
संता सिंह

दुनियां का सबसे छोटा चुटकुला -

दो औरतें खामोश रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------
पत्नि डाक्टर से : डाक्टर साहब मेरे पति सारी रात बड़बड़ाते रहते हैं, बताईये मैं क्या उपाय करूं?
डाक्टर: देखिये आप उन्हें दिन में जागते हुए कभी बोलने का मौका दें, ये बीमारी अपने आप ठीक हो जायेगी।