Saturday, August 20, 2011

राखी सावंत की अंग्रेजी, असलि‍यत या भ्रम,

राखी कार की बैटरी बदलवाने गई।
मैकेनिक ने कहा - मैडम, एक्साइड की लगा दूं?
राखी - अरे नहीं, तुम दोनों साइड की लगा दो, बार-बार कौन आयेगा।
...........................
एक पत्रकार राखी से - आप किस तरह के रोल पसंद करती हैं?
राखी - वैसे तो मैं वेजीटेबल रोल पसंद करती हूं पर कभी कभी चिकन रोल भी खा लेती हूं।
...........................

एक अंग्रेज राखी से अंग्रेजी में बोला - माई ग्रेंड फादर लिव्ड 96 यिअर्स. ही नेवर यूज्ड ग्लासेस!
(यानि मेरे पिता जी 96 साल जिए, पर उन्होंने कभी भी चश्में का उपयोग नहीं किया)
राखी ने जवाब दिया: या या आई नो सम पीपल ड्रिन्क डायरेक्टली फ्राम बाॅटल।
(यानि, हां हां मैं जानती हूं... कुछ लोग सीधे बोतल से ही पीते हैं )
...........................
राखी एक बार नदी किनारे गई, उसने वहां एक मगरमच्छ देखा और जोर से अंग्रेजी में चिल्लाई - ओह लेकोस्ते!  (एक ब्रांड नेम)

 ...........................x ...........................x ...........................
देर रात को बिस्तर पर बीवी बड़बड़ाई - जल्दी जाओ यहां से, मेरा पति आने वाला है।
उसके साथ ही बेड पर लेटा पति औचक उठा, खिड़की की दौड़ा और खिड़की के बाहर कूद गया,
फिर जैसे होश में आया, बोला - ओह! मैं ही तो पति हूँ।

Thursday, August 11, 2011

ब्रेकअप की वजह, प्रेमी की व्‍यथा, मोबाइल पर वर्जिश और कमीनेपन की योग्‍यता

एक लड़के की गर्लफ्रेण्ड का बर्थडे था। वह शहर से बाहर था तो उसने फोन पर एक फूलों की डिलीवरी करने वाली शॉप पर 23 गुलाब का आर्डर दिया और कहा कि उसे प्रेमिका के घर डिलीवर कर दिया जाये।
उसने गुलदस्ते पर संदेश में ये लिखवाया:
”प्रिये! मैंने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब भेजें हैं, जितनी तुम्हारी उम्र के साल हैं”
गुलाब पैक करते समय फूलों की दुकान वाले ने सोचा कि ये बहुत अच्छा ग्राहक मिला जिसने फोन पर ही इतनी कमाई करवा दी, सो उसने अपनी तरफ से 10-15 गुलाब और डाल कर बुके बनाया और डिलीवरी कर दी।

14 साल हो गये वो लड़का समझ नहीं पाया कि उसका ब्रेकअप होने की वजह क्या रही होगी।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------

एक प्रेमी की व्यथा
तेरे इक हाथ उठाने से, मेरा दम निकल सा जाता है
ऐ जालिम, ऐ कातिल, ऐ मेरे खूबसूरत संगदिल
जरा सा डियोडरेन्ट लगाने में तेरा क्या जाता है ?
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------

डॉक्‍टर : अच्छी सेहत के लिए हमें रोजाना एक्सरसाईज (कसरत) करनी चाहिए।
एक नौजवान: इसलिए तो मैं रोज फुटबाल, क्रिकेट और टेनिस जैसे खेल खेलता हूं।
डॉक्‍टर : अच्छा, वेरी गुड। तुम दिन में कितने घंटे खेलते हो?

नौजवान: जब तक कि मेरे मोबाइल की बैटरी नहीं खत्म हो जाती।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------
एक अरब देश की एयरलाईन में एक तोता और उसका मालिक यात्रा कर रहे थे। जब एक एयरहोस्टेस मालिक की सीट के पास से गुजरी तो तोते ने सीटी बजाई। एयर होस्टेस ने पीछे मुस्कुरा कर देखा और आगे बढ़ गई। यह सब देखकर मालिक की हिम्मत बढ़ी और उसने भी एयरहोस्टेस को देखकर सीटी बजा दी।
इस पर एयरहोस्टेस को गुस्सा आया और उसने कैप्टेन को शिकायत कर दी।
तालिबानी कैप्टन ने कहा कि इन लोगों को इसी समय चलते हवाईजहाज से बाहर फेंक दिया जाये।
जब दोनों को हवाईजहाज के गेट पर लाया गया तो तोता अपने मालिक से बोला - तुम्हें उड़ना आता है?
मालिक - नहीं तो?
तोता - तो फिर ऐसी घटिया हरकत क्यों की?

Wednesday, August 10, 2011

ब्रेकअप की वजह, प्रेमी की व्‍यथा, मोबाइल पर वर्जिश और कमीनेपन की योग्‍यता

एक लड़के की गर्लफ्रेण्ड का बर्थडे था। वह शहर से बाहर था तो उसने फोन पर एक फूलों की डिलीवरी करने वाली शॉप पर 23 गुलाब का आर्डर दिया और कहा कि उसे प्रेमिका के घर डिलीवर कर दिया जाये। 
उसने गुलदस्ते पर संदेश में ये लिखवाया:
”प्रिये! मैंने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब भेजें हैं, जितनी तुम्हारी उम्र के साल हैं”
गुलाब पैक करते समय फूलों की दुकान वाले ने सोचा कि ये बहुत अच्छा ग्राहक मिला जिसने फोन पर ही इतनी कमाई करवा दी, सो उसने अपनी तरफ से 10-15 गुलाब और डाल कर बुके बनाया और डिलीवरी कर दी।

14 साल हो गये वो लड़का समझ नहीं पाया कि उसका ब्रेकअप होने की वजह क्या रही होगी।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------

एक प्रेमी की व्यथा
तेरे इक हाथ उठाने से, मेरा दम निकल सा जाता है
ऐ जालिम, ऐ कातिल, ऐ मेरे खूबसूरत संगदिल
जरा सा डियोडरेन्ट लगाने में तेरा क्या जाता है ?
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------

डॉक्‍टर  : अच्छी सेहत के लिए हमें रोजाना एक्सरसाईज (कसरत) करनी चाहिए।
एक नौजवान: इसलिए तो मैं रोज फुटबाल, क्रिकेट और टेनिस जैसे खेल खेलता हूं।
डॉक्‍टर : अच्छा, वेरी गुड। तुम दिन में कितने घंटे खेलते हो?

नौजवान: जब तक कि मेरे मोबाइल की बैटरी नहीं खत्म हो जाती।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------
एक अरब देश की एयरलाईन में एक तोता और उसका मालिक यात्रा कर रहे थे। जब एक एयरहोस्टेस मालिक की सीट के पास से गुजरी तो तोते ने सीटी बजाई। एयर होस्टेस ने पीछे मुस्कुरा कर देखा और आगे बढ़ गई। यह सब देखकर मालिक की हिम्मत बढ़ी और उसने भी एयरहोस्टेस को देखकर सीटी बजा दी।
इस पर एयरहोस्टेस को गुस्सा आया और उसने कैप्टेन को शिकायत कर दी। 
तालिबानी कैप्टन ने कहा कि इन लोगों को इसी समय चलते हवाईजहाज से बाहर फेंक दिया जाये।
जब दोनों को हवाईजहाज के गेट पर लाया गया तो तोता अपने मालिक से बोला - तुम्हें उड़ना आता है?
मालिक - नहीं तो?
तोता - तो फिर ऐसी घटिया हरकत क्यों की?