Friday, March 11, 2011

हंसने के और भी फायदे हैं

पैरों की तरह ही पेट और कई तरह के अन्‍दरूनी और बाहरी अंगों में अल्‍सर या छाले होते हैं। इनमें कुछ छाले तो शरीर में गलत पदार्थ जाने से होते हैं और कुछ छाले दि‍माग में गलत वि‍चार आदि‍ पालने-पोसने से.... तो कि‍सके लि‍ये कब, क्‍या सही है यह सब जानने के लि‍ये वि‍वेक को काम करने दें। वि‍वेक तब काम करेगा, जब आप तन, मन, मस्‍ति‍ष्‍क से र्नि‍भार और शांत हों, यहीं पर हास्‍य व्‍यंग्‍य पुन: अपनी महत्‍ता जता देता है। 
आपको दो चार घड़ी हंसाने के लि‍ये इस बार हम एक ब्‍लॉग का लि‍न्‍क दे रहें हैं, जो हमारा तो नहीं .... पर इस पर हंसनाब्‍लॉगस्‍पाटडॉटकॉम से भी कुछ चुटकुले हैं। तो हंसि‍ये, छालों से बचि‍ये, बीमारियों के चक्‍कर में ना फंसि‍ये। लि‍न्‍क ये है* http://jokescentral.blogspot.com/