Sunday, March 13, 2011

मिरासी की खीज, कंजूसी के गाने, कुत्ते की असलीयत, शेर की हालत और रजनीकांत की हकीकत

एक मिरासी के घर के सामने कुत्ता मर गया। मिरासी ने नगर निगम में फोन लगाया और कहा कि मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा है, उठवा लें।
नगर निगम वालों ने जवाब दिया - कि उसे वहीं दफना दो।
मिरासी को गुस्सा तो बहुत आया कि ये लोग मुफ्त में ही काम करवाना चाह रहे हैं, मगर अपनी भाषा पर संयम रखते हुए बोला - जी मैं तो दफनाने ही जा रहा था, मगर मैंने सोचा कि मरने वाले के बच्चों को खबर कर दूं ताकि वो आखिरी बार अपने बाप का चेहरा देख लें।
....................................................................................................................
 
कंजूस तोताराम एक मोबाइल रिचार्ज करवाने वाली दुकान पर गया और बोला - 2 रू. वाली ईजी रिचार्ज कर दो।
दुकानदार तुनककर - इतनी बड़ी रकम से रिचार्ज करके एसटीडी करोगे, लोकल, एसएमएस या मिस कॉल करोगे?
कंजूस तोताराम - करना तो कुछ भी नहीं है, बस ऐसे ही फिजूलखर्ची की आदत है। 

....................................................................................................................


मुंगेरी लाल: आप का कुत्ता तो शेर जैसा है क्या खिलाते हैं इसे ?
दिलावर सिंह: ये कमबख्त शेर ही है, बस शहर की एक कुतिया के प्यार के चक्कर में पड़ गया ... और देखिये कुत्ते जैसा ही नजर आने लगा है।
....................................................................................................................

रजनीकांत सबंधी कुछ और सीन
  • रजनीकांत जानता है कि पहले मुर्गी आया या अण्डा
  • सुपरमैन और रजनीकांत का मल्लयुद्ध हुआ और पराजित होने पर शर्त के मुताबिक उसे अपनी ड्रेस के ऊपर लाल रंग की चड्डी पहनना शुरू कर दी।
  • इंटेल वालें की नई पंच लाईन है - रजनीकांत इनसाईड
  • रजनीकांत केलों को निचोडते़ हैं और संतरे का जूस निकालता है।
  • रजनीकांत के अपानवायु छोड़ने पर ही ओजेन लेयर में छेद हो जाते हैं।
  • पॉल द आक्टोपस, रजनीकांत की मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाला था, इसके पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई।
  • एक बार रजनीकांत का पर्स खो गया था, तभी से सारी दुनियां में मंदी चल रही है।
  • एक बार रजनीकांत ने एक सिक्का भिखारी की ओर फेंका, उस भिखारी को बाद में लोग खरबपति वारेन बफेट के नाम से जानते हैं।
  • एक बार रजनीकांत से समन्दर में नहाते हुए अचानक भूलवश पानी में कुल्ला कर दिया, यह स्थान डेड सी कहलाता है।
  • रजनीकांत ने दो हाथी, 2 ऊंट ओर 2 घोड़े खरीदे...ताकि शतरंज खेलने में परेशानी ना हो।
  • रजनीकांत ने खुद को सोते हुए देखा है। 
  • रजनीकांत ने एक नन्हें से छोटे बच्चे को खून की कमी होने पर खून दिया था उसे आजकल खली द ग्रेट कहते हैं। 
  • मिस्र के पिरामिड असल में रजनीकांत की पहली कक्षा का क्राफ्टवर्क है। 
  • जिनके मोबाइल फोन में एक बार रजनीकांत का मिसकॉल आ जाता है उन्हें जिन्दगी भर मोबाईल रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता।