Wednesday, August 18, 2010

आंखों में मिट्टी तुमने डाली है मैं क्यों भागूं।

एक बीमार प्रेमी डॉक्टर के पास पहुँचा। डॉक्टर ने सारी जाँच करने के बाद कहा- 
तुम्हारा स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। शराब और लड़की को हाथ मत लगाना।
प्रेमी- शराब छोड़ सकता हूँ डॉक्टर, क्योंकि वह तो मैं बुढ़ापे में भी पी सकता हूँ।
---------------------

संता (बंता से)- यार आज तो 1 रुपये में 3 सेब मिल गये।
बंता (संता से)- वो कैसे?
संता- 1 रुपये का एक उसने दिया, 1 मैं उठा के भाग गया, और 1 उसने मुझे फेंक के मारा।
---------------------
सुबह से नाराज अपनी पत्नी को अच्छे मूड में लाने के लिए पति ने तैयार होते समय उन दो टाइयों में से एक पहन ली, जो पत्नी ने उसे जन्मदिन पर उपहारस्वरूप दी थी।
पति को वह टाई पहने देखकर पत्नी नाराज होकर बोली- अच्छा तो दूसरी टाई पसंद नहीं आई न? 
---------------------
गोबरधन को अपने घर के पास ही एक बंदर मिला जिसे पकड़कर वो पुलिस थाने ले गया।
इंस्पेक्टर ने कहा - इसे जू ले जाओ।
अगले दिन इंस्पेक्टर को गोबरधन बन्दर के साथ ही एक बस स्टॉप पर मिला। तो इंस्पेक्टर बोला - मैंने कहा था ना इसे (चिड़ियाघर) जू ले जाओ, फिर तुम इसे साथ लिये क्यों घूम रहे हो?
गोबरधन - सर मैं कल इसे जू ले गया था बड़ा मजा आया, आज फिल्म दिखाने ले जा रहा हूं।
--------------------
नन्‍ही टीना (दादी से)- क्या आप एक्टिंग भी करती हैं?
दादी (टीना से)- नही तो लेकिन क्यों?
टीना- सुबह मां पिताजी से कह रही थी कि यदि आप यहां रहीं तो ड्रामा तो जरूर होगा।
--------------------

पति (पत्नी से)- अरे मुन्ने को समझाओ, जिद कर रहा है कि गधे पर बैठूंगा..
पत्नी (पति से)- तो क्या हुआ बच्चा ही तो है, जरा सी देर के लिए बिठा क्यूं नही लेते...
--------------------

गेंदामल जैन और चंदू गुप्ता जंगल से गुजर रहे थे कि अचानक सामने एक शेर आ गया।
गेंदामल नीचे झुका धूल मिट्टी उठाई और शेर की आंखों में झोंक दी  भागते भागते उसने चंदू से भी कहा कि भागो!
चंदू बोला - शेर की आंखों में मिट्टी तुमने डाली है मैं क्यों भागूं।
---------------------

संता- क्यों भई, क्या तूने कभी किसी गधे की हजामत बनाई है?
बंता सैलून वाला- नहीं साहब बनाई तो नहीं, लेकिन बैठिए, कोशिश करके देखता हूं।
---------------------


संता (बंता से)- यार मैंने एक बहुत जरूरी चीज नोट की है।
बंता (संता से)- क्या?
संता- जब रेलवे फाटक बंद होता है तब-तब ट्रेन जरूर आती है।
--------------------
संता के भान्जे करनैल सिंह को भारतीय वायु सेना से इस कारण निकाल दिया गया क्योंकि वो 26 जनवरी की परेड में विमान में बिना साइलेंसर लगाये उड़ान भरना चाहता था।
--------------------

बंता (संता से)- तेरा एक दांत ब्लू कलर का क्यों है?
संता (बंता से)- यार मैंने इंक लगवायी हुई है।
बंता- हैं! वो क्यों जी?
संता- ओए खोते ब्लूटुथ का जमाना है।
--------------------
बच्चा टीचर से - मिस हमारे घर भाई आने वाला है।
टीचर वो कैसे?
बच्चा जब पिछली बार मम्मी हास्पिटल में भर्ती हुई तो बहिन आई थी इस बार पिता जी अस्पताल में भर्ती हैं।
--------------------
फोन की घंटी बजी और डॉक्टर साहब जल्दी से तैयार होकर जाने लगे..
उनकी पुत्री ने अपने पिताजी को इतनी जल्दबाजी में जाते देखा तो पूछा पिताजी इतनी जल्दी में कहां जा रहे हैं।
डॉक्टर साहब बोले- अभी-अभी रीगल होटल रूम न. 302 से फोन आया था की जल्दी से आ जाओ नही तो मेरी जान निकल जाएगी।
डॉक्टर साहब की पुत्री ने शर्माते हुए कहा- ओह नो पापा, वो फोन तो मेरे लिए था।
--------------------
ग्राहक: भाई कब से इंतजार कर रहा हूं, खाना अभी तक नहीं आया।
होटल वाला - सर खाना तो 3 दिन पहले से तैयार है, बस गरम कर रहा हूँ।
--------------------
अध्यापिका (छात्र से)- टेस्ट याद है?
छात्र- मैडम मैं जैसे ही पढ़ने बैठा तो लाइट चली गयी, बाद में मैं इस डर से पढ़ने नही बैठा की कहीं मेरी वजह से फिर लाइट न चली जाये।

अध्यापक (छात्र से)- तुमने होम वर्क क्यों नही किया?
छात्र- सर मैं तो हॉस्टल में रहता हूं।
--------------------
मां (बेटे से)- उठ जा कम्बख्त देख सूरज कब का निकल आया है...
बेटा (मां से )- तो क्या हुआ मां वो सोता भी तो मुझ से पहले है।
--------------------
झुमरू और चमेली, गली में निकले तो देखा एक गधा सामने खड़ा है। 
चमेली को मजाक सूझा, बोली देखो तुम्हारे रिश्तेदार खड़ा है... नमस्ते कीजिए!
झुमरू : नमस्ते ससुर जी।
--------------------
अध्यापिका (छात्र से)- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें औरतें काम नही कर सकती?
छात्र (अध्यापिका से)- फायर ब्रिगेड।
अध्यापिका- क्यों?
छात्र- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है बुझाना नही।
---------------------
पत्नी शॉपिंग करके वापिस आयी तो पति पत्नी से सामान लेते हुए बोला- जरूर तुम मेरे खाने के लिए कुछ लायी होगी?
पत्नी (पति से)- बिल्कुल ठीक, इसमें मेरे नए सैंडिल है।

--------------------
प्रीतो सन्ता के लिए 4 अंडों का आॅमलेट बना रही थी।
अचानक सन्ता किचन में आया और प्रीतो को आमलेट बनाता देख बोला -
ध्यान से। थोड़ा और तेल डालो...
हे भगवान तुम इतने सारे अंडे इकट्ठे डाल रही हो।
अरे बस इतने ही काफी हैं, बस रूको अब....
.... अब और तेल डालना पड़ेगा।
अरे यार यहां दो चम्मच क्यों लगा रखें हैं।
अरे मैं कह रहा हूं ना ध्यान से....
और हां ध्यान रखना नमक डालना मत भूलना
सब करने के बाद तुम अक्सर नमक डालना भूल जाती हो।
अरे... इसे जल्दी पल्टो जल जायेगा।
अरे तुम्हारा दिमाग नहीं चल रहा आज...
लो जला दिया ना।
बड़ी देर से शांति से काम कर रही प्रीतो से अब रहा नहीं गया वो बोली-
क्या हो गया है तुम्हें? तुम्हें ऐसा लग रहा है कि ये दो चार अंडों का आमलेट मैं पहली बार बना रही हूं।
संता बोला - ‘‘नहीं डार्लिंग मैं तो यह बताना चाह रहा था कि मुझे उस समय क्या महसूस होता है जब मैं कार चला रहा होता हूं और तुम बगल में बैठी बैठी टोका-टाकी करती हो।’’
--------------------


पत्नी- तुम कितने मोटे हो गए हो, कुछ करते क्यों नहीं?
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो, तुम कुछ क्यों नहीं करती?
पत्नी- मैं तो मां बनने वाली हूं..
पति- मैं भी तो पिता बनने वाला हूं डार्लिंग।
--------------------
चेलारमानी एक डाॅक्टर के पास गया और पूछा:
क्या आप घर जाकर भी मरीज को चेक कर सकते हैं? आपकी कितनी फीस होगी?
डाॅक्टर: हां, 300 रू.
चेलारमानी डाॅक्टर को अपने घर ले गया और 300 रू. देते हुए बोला: वो क्या है डाॅक्टर साहब टैक्सी वाला घर तक के 400 रू. मांग रहा था।
--------------------
मालिक (नौकर से)- तुम किसी भी काम के लिए जाते हो तो वापिस आने में 2-3 घंटे क्यों लगा देते हो?
नौकर- साहब आपने ही तो कहा था कि बिजली की तरह काम करना...
--------------------
प्रेमिका(प्रेमी से)- प्रिय हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी (प्रेमिका से)- लॉन्ग ड्राइव पर...
प्रेमिका- पहले क्यों नही बताया।
प्रेमी- मुझे भी अभी पता चला जब ब्रेक फेल हुआ।
--------------------

संता की घरवाली नाराज होकर मायके आ गई। मायके पहुंचते ही माँ से बोली -
मॉं  मैं बार बार के झगड़े से तंग आ गई हूँ, इस बार मैं चाहती हूं कि इन्हें अच्छा सबक सिखाऊं।
मॉं बोली - चल बेटी यहां मायके में रहने से कुछ नहीं होगा, इस बार मैं तेरे घर पर 6 महीने रहती हूं, संता अपने आप ही सुधर जायेगा।
--------------------

एक महिला- बहन सुना है तुम तीसरी शादी करने वाली हो..
दूसरी महिला- क्या करूं बहन, एक पति भगवान को प्यारे हो गए और दूसरे पड़ोसन को..
--------------------
यात्री (रेलवे कर्मचारी से)- अगर सब ट्रेने लेट हो तो टाइम टेबल का क्या फायदा?
रेलवे कर्मचारी (यात्री से)- अगर सब ट्रेने टाइम पर आये तो वेटिंग रूम का क्या फायदा।