48 वर्षीय डॉली बिन्द्रा को दिल का दौरा पड़ा, कुछ दिनों बाद जब उसे सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसने रात में सपना देखा जिसमें उसे ईश्वर का साक्षात्कार हुआ।
डॉली ने ईश्वर से पूछा - हे प्रभु! क्या मेरी उम्र खत्म हो गई है या अभी मुझे जिंदा रहना है।
ईश्वर ने कहा - निश्चिंत रहो डॉली अभी तुम्हें 30 बरस और जीना है।
दूसरे दिन डॉली की हार्ट सर्जरी हो गई। तीसरे दिन की सुबह डॉली ने सोचा कि जब 30 बरस और जीना है तो क्यों ना जिन्दगी को बहुत ही जिन्दादिली से जिया जाये। उसने कुछ दिन और अस्पताल में ही रहने का फैसला किया। उसने अस्पताल में रहकर ब्रेस्ट इंपलांट करवाये, लिपोसक्शन कराया, कमर पतली करवाई, हेयर ट्रांसप्लांट करवाये और अपने होंठों को रसीला बनाने के लिए दवाओं के इंजेक्शन लगवाये।
जब डॉली बिन्द्रा को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था तो 20-22 साल की कमसिन डॉली बिन्द्रा को देख हर कोई दंग रह गया।
डॉली अस्पताल से बाहर निकली तो उसकी चाल ही अजब थी लेकिन जैसे ही कार तक जाने के लिए उसने अस्पताल के सामने वाली सड़क पार की एक एंबुलेंस उस को रौंदती हुई निकल गई।
मरने के बाद डॉली फिर भगवान के पास पहुंची और शिकायती अंदाज में बोली - आपने तो कहा था मुझे 30 साल और जीना है - क्या आपने मुझसे झूठ बोला था। मुझे इतनी जल्द क्यों यहां ले आये।
ईश्वर अचंभित, आश्चर्यचकित होकर बोले - दरअसल मैंने आपको पहचाना नहीं, आप हैं कौन?
---------------x------------- ---------------x----------------------------x-------------
जानवरों के बाजार में इस बार एक कुत्ता भी लाया गया। एक ग्राहक ने जब उसके मालिक से कहा कि इस कुत्ते में क्या खास है तो वह बोला यह इंसानों की आवाज में बात कर सकता है। उस ग्राहक ने कुत्ते से पूछा - तुमने अपनी अभी तक की जिन्दगी में क्या किया?
कुत्ता बोला - मैंने बहुत ही रोचक जिन्दगी जी है। मैंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है। वहां कई पर्वतारोहियो को गिरते हुए बचाया है। फिर मैंने अपने देश के प्रधानमंत्री को आत्मघाती हमलावरों से बचाया, उसके बाद पाकिस्तान से आने वाले कई आतंकवादी पकड़वाये हैं।
आजकल मैं आदमियों के एक वृद्धाश्रम में बड़े बुजुर्गो की सेवा करता हूं और हिन्दी साहित्य पढ़ता हूं।
हैरत से भरे ग्राहक ने कुत्ते के मालिक से पूछा - इतने सारे अजूबे गुण होते हुए भी तुम इस कुत्ते को बेचना चाहते हो?
कुत्ते का मालिक बोला - आप इसे जानते नहीं हैं जनाब, इसने अभी तक जो भी बोला है वो सब झूठ है।
खलील जिब्रान पर आपकी टिप्पणी का तहे दिल से शुक्रिया....उम्मीद है आगे भी आप ऐसे ही हौसलाफजाई करते रहेंगे|
ReplyDeleteहंसी की ये खुराक अच्छी लगी.....शुभकामनाये|
... vaah vaah ... bahut khoob !!!
ReplyDeletebahut khoob....
ReplyDelete