Thursday, November 18, 2010

लॉजिस्टिक्स एंड आर्गेनाइजेशन विषय का सर्वोत्‍तम प्रश्‍न

लॉजिस्टिक्स एंड आर्गेनाइजेशन विषय का एक छात्र फेल होने पर अपने प्रोफेसर के सामने उपस्थित हुआ।
छात्र - सर क्या आप वाकई इस विषय के बारे में उतना ही गहरी समझ रखते हैं जितनी गंभीरता से आप क्लास में पढ़ाते दिखते हैं?
प्रोफेसर - यह निहायत ही सही बात है, अगर ऐसा नहीं होता तो मुझे प्रोफेसर बनाया ही ना गया होता।
छात्र -  ठीक है सर! तो मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहता हूं। अगर आपने इसका सही उत्तर दिया तो मैं उन अंकों को ही मान लूंगा जो आपने मुझे परीक्षा में दिये हैं पर अगर आप इस प्रश्न का उत्तर ना दे पाये तो आपको मुझे रिजल्ट बदलकर, ए ग्रेड देना होगा।
प्रोफेसर - ठीक है... यह तय रहा, अब प्रश्न बताओ?

छात्र -  सर बतायें कि क्या एक साथ वैधानिक है पर तर्कसम्मत नहीं है, तर्कसम्मत है पर वैधानिक नहीं है और ना तो तर्कसम्मत है और ना ही वैधानिक।
काफी सिर खुजाने के बाद भी प्रोफेसर को उत्तर ना मिला और उसे छात्र को ए ग्रेड से पास करना ही पड़ा।
प्रोफेसर ने कई महीनों इस बात पर पर मगज खपाया पर उत्तर ना पाया। एक दिन कक्षा में पढ़ाते पढ़ाते उन्होंने कक्षा के सबसे होनहार बुद्धिमान छात्र से यही प्रश्न किया।
छात्र - ने तुरंत ही जवाब दिया-
सर आपकी उम्र 63 वर्ष है और आपने अपने से आधी उम्र यानि 32 वर्ष की महिला से विवाह किया है यह वैधानिक है पर तर्कसम्मत नहीं है। आपकी पत्नि का 25 वर्ष उम्र का एक प्रेमी है ये तर्कसम्मत तो है पर वैधानिक नहीं है। तथ्य यह है कि आपने अपनी पत्नि के प्रेमी को ए ग्रेड दे दिया है जो कि ना तो वैधानिक है और ना ही तर्कसम्मत।

2 comments:

  1. इतना गंभीर हास्य !!!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  2. हा हा हा……………गज़ब कर दिया……………मज़ा आ गया।

    ReplyDelete

फोलो करेंगें तो आपके डेशबार्ड पर चुटकुले तुरन्‍त पहुंच जायेंगे।