संता (बंता से): बंता डियर खाना खाओगे?
बंता: क्यों कुछ खास पका है आज ?
संता - हाँ... बकरे की जुबान पकाई है।
बंता: मैं मुँह से निकली हुई चीज नहीं खाता।
संता: तो फिर अंडा बना दूँ।
बंता: क्यों कुछ खास पका है आज ?
संता - हाँ... बकरे की जुबान पकाई है।
बंता: मैं मुँह से निकली हुई चीज नहीं खाता।
संता: तो फिर अंडा बना दूँ।
haa....haa......haa........haa.....haa..haa..ha..
ReplyDeleteBhai bahut hi mazedaar joke hai.
हा हा हा ............बहुत बढ़िया जी , संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे का नारा बुलंद करने वालों को इस पर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर देनी चाहिए
ReplyDelete:)
:)
ha ha ha ha ha .........bahut sahi......
ReplyDeleteDear friend, tumne aakhir mujhe hansa hi diya...Thanks...
ReplyDeleteमेज्दार जोक्स है यह मैंने भी कुछ जोक्स पढे है उमेममीद है आपको यह पसंद आएगा. मैडम जी बच्चों को व्याकरण पढ़ा रही थीं.
ReplyDeleteमैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!
गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!
http://jokes.jagranjunction.com/2012/03/22/hindi-jokes-and-chutkule-with-funny-images/