सेठानी (नौकरानी से), "क्यों महारानी जी आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"
नौकरानी, "सेठानी जी मै सीढियों से गिर गई थी।"
सेठानी, "तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है।"
------------------------------------------------
प्रमी- क्या मै सचमुच पहला मर्द हूं जिसने तुम से प्यार किया है?
प्रमिका - हां, लेकिन सभी मर्द यही सवाल क्यो पूछते है ?
प्रमिका - हां, लेकिन सभी मर्द यही सवाल क्यो पूछते है ?
------------------------------------------------
लाजवाब खुशबू वाला इत्र लगाए एक अभिनेत्री स्टूडियो में बार-बार इधर से उधर आ जा रही थी, तभी एक नौजवान ने पास आ कर उससे पूछा- कौन सा सेंट लगाया है आपने? "मै अपनी प्रेमिका के लिए खरीदना चाहता हूं।
जो गलती मैने की है, उसे दोहराना ठीक नही", अभिनेत्री बोली- क्या तुम पसंद करोगे कि अन्य कोई तुम्हारी प्रेमिका के करीब जाकर यही प्रशन पूछे?
जो गलती मैने की है, उसे दोहराना ठीक नही", अभिनेत्री बोली- क्या तुम पसंद करोगे कि अन्य कोई तुम्हारी प्रेमिका के करीब जाकर यही प्रशन पूछे?
------------------------------------------------
एक बृद्धा चेकअप कराने अस्पताल गई, जहां एक युवा डाक्टर उसे चैक्अप करने के लिए केबिन ले गया, थोडी देर मे वह लगभग चिल्लाती हुई कैबिन से बाहर भागी, जहां एक सीनियर डाक्टर ने उसे रोक कर सारी बात जाननी चाही ।
सारी बात जान कर बह युवा डाक्टर के कैबिन मे आया और उसे डाटते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने वाली है।
सौरी सर, पर मै क्या करता, उस की हिचकी रोकने का दुसरा तरीका नही था, जूनियर डाक्टर वोला ।
सारी बात जान कर बह युवा डाक्टर के कैबिन मे आया और उसे डाटते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने वाली है।
सौरी सर, पर मै क्या करता, उस की हिचकी रोकने का दुसरा तरीका नही था, जूनियर डाक्टर वोला ।
--------------------------------------------------
एक व्यक्ति बार मे काफी देर से बैठा पैग पर पैग पिये जा रहा था । हर पैग के बाद अपनी पर्स मे रखी पत्नी की तसवीर देखता और पीना शुरु करदेता। उस के यह हरकत साथ मे बैठा सुरेश काफी देर से देख रहा था । जब सुरेश से रहा नही गया तो उस ने पूछ ही लिया, तुम एक पैग लगाते हो और तस्वीर देखते हो और फिर पीना शुरु कर देते हो माजरा क्या है?
दरसल यह मेरी बीबी की तस्वीर है जब वह मुझे खुबसूरत लगने लगेगी तब मै घर जाऊगां, उस व्यक्ति ने गिलास उठाते हुए जवाब दिया।
--------------------------------------------------
मोहन को रोज़ रात पी कर देर से घर लौटने की आदत थी । उसे सबक सिखाने के लिए उस की बीबी राधा ने एक तरकीब सोची । उस रात को पी कर आया तो वह पहले से ही चुडेल की तरह कपडे पहन, मेकअप करके वैठी थी।
मोहन के आते ही वह उसे डराने लगी । वह् हैरानी से उसे देखता रहा फिर थोडी देर बाद बोला अभी मेरी बीबी आ गई न तुम्हारे खेर नही, तुम उस के सामने आखिर क्या हो?
--------------------------------------------------
उत्सुकता
रामलाल कबाड़ी को बहुत इच्छा हुई कि वो देखे कि दुर्घटना मैं कौन घायल हुआ है, पर भारी भीड़ के कारण रास्ता ना मिला। तो रामलाल चिल्लाया, हटो हटो... जो घायल हुआ हे मैं उसका बाप हूं... यह सुनते ही सारी भीड़ वहां से हंसते हंसते छंट गई।
बाद में रामलाल ने देखा - एक गधा घायल हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था।
--------------------------------------------------
मज़दूर (मालिक से ) " गधे की तरह काम कराया और मज़दूरी सिर्फ बीस रुपया ... कुछ तो न्याय कीजिए।"
मालिक (मुनीम से) " ठीक है न्याय होना चाहिये इस के सामने घास डाल दो और रुपये ले लो।
-------------------------------------------------
संता और बंता बस से गांव जा रहे थे। गांव की सरहद के अंदर पहुंचते ही बस रूकी तो संता नीचे उतरा और खेत में जाकर हाथों में मिटटी उठाकर बोला " देखा गॉंव की मिटटी की खुश्बू ही कुछ और होती है।"
बंता बोला - ध्यान से देख भाई तूने कुछ गलत चीज उठा ली है जो सूख गई है।
-------------------------------------------------
2 फुट बौने राजपाल ठाकुर की शादी हुई। सुहागरात को राजपाल अपनी दुल्हन से बोला - झुको मुझे ऊपर चढ़ना है। दुल्हन- हटो जी मुझे शर्म आती है।
राजपाल - शर्म तो मुझे भी आ रही है, इसीलिये तो कह रहा हूं झुको, मुझे ऊपर चढ़कर दरवाजे की कुंडी लगानी है।
--------------------------------------------------
एक आधुनिक आकर्षक युवती - प्रोफेसर के कमरे में दाखिल हुई और मादक अदाओं से प्रोफेसर को रिझाती
हुई बोली - सर मैं एक्जाम पास करने के लिये कुछ भी करने को तैयार हूं।
प्रोफेसर भी रंग में आ गया - कुछ भी करने के लिये।
लड़की करीब आकर - जी सर कुछ भी करने के लिये?
प्रोफेसर - तो पढ़ लो बेटी।
-----------------------------------------------------------
शिक्षक छात्रों से : आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं ?
रवि : मैं डॉक्टर। सूरज : मैं इंजीनियर। रेखा : मैं वकील। नीना : मैं एक अच्छी मॉं बनना चाहती हूं।
रामलाल - सोचते हुए, सर मैं दीपा के काम में सहयोग करना चाहता हूं।
----------------------------------------------------------
संता कैंसर से मर रहा था। संता का बेटे कुलदीप ने अपने पिता से पूछा - पिता जी आप सबसे यह क्यों कहते फिर रहे हैं कि आप एड्स के कारण मर रहे हैं।
संता - मैं नहीं चाहता कि मेरे मरने के बाद कोई तेरी मां को छूने की जुर्रत करे।
------------------------------------------------------------
संता और बंता बस से गांव जा रहे थे। गांव की सरहद के अंदर पहुंचते ही बस रूकी तो संता नीचे उतरा और खेत में जाकर हाथों में मिटटी उठाकर बोला " देखा गॉंव की मिटटी की खुश्बू ही कुछ और होती है।"
बंता बोला - ध्यान से देख भाई तूने कुछ गलत चीज उठा ली है जो सूख गई है।
-------------------------------------------------
2 फुट बौने राजपाल ठाकुर की शादी हुई। सुहागरात को राजपाल अपनी दुल्हन से बोला - झुको मुझे ऊपर चढ़ना है। दुल्हन- हटो जी मुझे शर्म आती है।
राजपाल - शर्म तो मुझे भी आ रही है, इसीलिये तो कह रहा हूं झुको, मुझे ऊपर चढ़कर दरवाजे की कुंडी लगानी है।
--------------------------------------------------
एक आधुनिक आकर्षक युवती - प्रोफेसर के कमरे में दाखिल हुई और मादक अदाओं से प्रोफेसर को रिझाती
हुई बोली - सर मैं एक्जाम पास करने के लिये कुछ भी करने को तैयार हूं।
प्रोफेसर भी रंग में आ गया - कुछ भी करने के लिये।
लड़की करीब आकर - जी सर कुछ भी करने के लिये?
प्रोफेसर - तो पढ़ लो बेटी।
-----------------------------------------------------------
शिक्षक छात्रों से : आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं ?
रवि : मैं डॉक्टर। सूरज : मैं इंजीनियर। रेखा : मैं वकील। नीना : मैं एक अच्छी मॉं बनना चाहती हूं।
रामलाल - सोचते हुए, सर मैं दीपा के काम में सहयोग करना चाहता हूं।
----------------------------------------------------------
संता कैंसर से मर रहा था। संता का बेटे कुलदीप ने अपने पिता से पूछा - पिता जी आप सबसे यह क्यों कहते फिर रहे हैं कि आप एड्स के कारण मर रहे हैं।
संता - मैं नहीं चाहता कि मेरे मरने के बाद कोई तेरी मां को छूने की जुर्रत करे।
------------------------------------------------------------
दृष्टिकोण-
यदि दुनियां में सभी आपसे बहुत खुश हैं तो यकीनन आप जिन्दगी में बहुत सारे समझौते कर रहे हैं।
आलस्य की परिभाषा- आलस थकान से पहले ही किया जाने वाला विश्राम है।
हर भारतीय नारी अपने जीवन मे रानी लक्ष्मीबाई होती है - शादी से पहले वह रानी होती है , शादीके बाद वह लक्ष्मी बन जाती है , और बाल बच्चे होने के बाद दिन रात काम करनेवाली बाई बन जाती है
हंसिये क्योंकि यही वह दूसरी सर्वोत्तम चीज है जो आप अपने होंठों से संपन्न कर सकते हैं।
हम उस समाज में रह रहे हैं जहां पिज्जा, पुलिस से पहले पहुंच जाता है।
हंसिये क्योंकि यही वह दूसरी सर्वोत्तम चीज है जो आप अपने होंठों से संपन्न कर सकते हैं।
हम उस समाज में रह रहे हैं जहां पिज्जा, पुलिस से पहले पहुंच जाता है।
No comments:
Post a Comment
फोलो करेंगें तो आपके डेशबार्ड पर चुटकुले तुरन्त पहुंच जायेंगे।