दूसरी- क्या आप भी ड्रिंक लेती है?
पहली- नहीं बहनजी! मैं तो इसलिए पूछ रही थी ताकि अपने पति को ढूँढ़ सकूँ।
--------------
संता और जीतो कॉफी शॉप पर गए! संता ने हॉट कॉफी का आर्डर दिया!
कॉफ़ी आते ही संता बोला: जल्दी जल्दी पी लो!
जीतो: क्यों?
संता: हॉट कॉफी 5 रूपये और कोल्ड कॉफी 10 रूपये की है।
--------------
रामचंदानी - मेरे दाँत में बहुत दर्द है! समझ में नहीं आ रहा क्या करूँ?
घासीराम - मेरे दाँत में भी एक बार ऐसे ही बहुत दर्द हो रहा तो घर आकर मैंने अपनी पत्नी का जोरदार चुंबन ले लिया। मेरी तुमको सलाह है कि तुम भी ऐसा ही करो।
रामचंदानी - तो क्या तुम्हारी पत्नी इस बात के लिए राजी हो जाएगी।
--------------
पिता बेटी से: जिसे तुम पसंद करती हो उसके पास बंगला, कार, जमीन जायदाद वगैरह है!
बेटी: हे भगवान! आप सभी मर्द एक जैसे ही होते हैं वो भी आपके बारे में अक्सर यही पूछा करता है।
--------------
जीतो: हमारी शादी से पहले तुमने कहा था कि तुम स्वर्ग में मेरे बिना रहने के बजाय मेरे साथ नरक में रहना पसंद करोगे!
संता: दुर्भाग्य से मेरी इच्छा पूरी हो गई!
--------------
रमन की अपनी बीवी से जबरदस्त लड़ाई हो गई। बीवी ने आव देखा न ताव कस कर बेलन फेंक कर मारा, जो रमन के सिर, हाथ से गुजरते हुए घुटने पर लगा और हड्डी चटक गई।
अस्पताल में प्लास्टर कराने के बाद जब उसे वार्ड में ले जाया गया, तो उसने देखा कि साथ वाले बेड पर जो मरीज लेटा है उसकी दोनों टाँगों पर प्लास्टर चढ़ा है। उसने पड़ोसी मरीज से धीरे से पूछा, 'भाईसाहब, आपकी क्या 2 बीवियाँ है?'
--------------
संता और बंता दोनों ही एक सरकारी विभाग में सिविल कान्ट्रेक्टर थे उनकी दुश्मनी की मिसालें दी जाती थीं।
एक दिन संता ने बंता के घर फोन किया, फोन बंता की बीवी बंतो ने उठाया।
संता: हैलो, बंता सिंह?
बंतो (रोती हुई बोली): नहीं जी उनका कल ही दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया है।
संता: ओफ्फ ओ! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
दूसरे दिन फिर संता का फोन आया: हैलो, मैं हरनाम सिंह बोल रहा हूं, क्या मैं बंता सिंह से बात कर सकता हूं?
बंतो (रोती हुई बोली): नहीं जी उनका परसों दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया है।
संता: ओफ्फ ओ! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
तीसरे दिन फिर संता का फोन आया: हैलो, मैं गुरनाम सिंह बोल रहा हूं, क्या मैं बंता सिंह से बात कर सकता हूं?
बंतो (रोती हुई बोली): नहीं जी उनका परसों दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया है।
संता: ओफ्फ ओ! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
चौथे दिन फिर संता ने फोन किया: हैलो, मैं वरियाम सिंह बोल रहा हूं, क्या मैं बंता सिंह से बात कर सकता हूं?
बंतो (रोती हुई बोली): नहीं जी उनका तीन दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया है।
संता: ओफ्फ ओ! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
बंतो को आवाज जानी पहचानी सी लगी तो वह बोली: मुझे पता है आपने कल भी फोन लगाया था, बताईये आप कौन हैं? और रोज वही सवाल क्यों करते हैं जबकि मैं आपको बता चुकी हूं कि उनकी मृत्यु हो चुकी है।
संता: क्या करूं मुझे यह बार बार सुनने में बड़ा ही मजा आता है कि बंता सिंह अब इस दुनियां में नहीं है।
-----------------
पप्पू: पापा आप कहाँ पैदा हुए थे?
संता: अमृतसर में!
पप्पू: मम्मी कहाँ पैदा हुई थी?
संता: अम्बाला में!
पप्पू: मैं कहाँ पैदा हुआ था?
संता: चंडीगढ़ में!
पप्पू: फिर हम एक दूसरे से मिले कैसे?
--------------------
पिता (युवा बेटी से)- 'बेटी! पिकनिक पर जरूर जाओ, पर अंधेरा होने से पहले घर जरूर लौट आना।'
युवा बेटी- 'ओह पापा...! अब मैं कोई बच्ची थोड़े ही हूँ।'
पिता- यह तो मैं भी जानता हूँ। इसलिए तो कह रहा हूँ।'
--------------------
ट्रेन में बड़ी गरमागरम बहस चल रही थी कि पूंजीवाद ने सर्वनाश कर दिया है।
एक व्यक्ति बोला - अब समाजवाद आयेगा।
दूजा बोला - नहीं जी, नक्सली बहुत ही प्रभावशाली तरीके से लड़ रहे हैं, माक्र्सवाद आयेगा,
तभी ऊपर की बर्थ पर इन सब की बातें सुन रहा उनींदा व्यक्ति नीचे की ओर झांक कर बोला -
यार इलाहाबाद आये तो बता देना।--------------------
शायर: कल रात हमारे घर में एक चोर घुस आया!
दोस्त: तुमने उसे पकड़ा नहीं?
शायर: पकड़ा... पूरी पाँच गजले सुना कर छोड़ा!
--------------------
जीतो: लोग कहते हैं कि मैं दूर से सुंदर लगती हूँ! नजदीक से सुंदर नहीं लगती! मैं क्या करूं?
प्रीतो: तुम कच्चा लसुन खाया करो! लोग तुम्हारे नजदीक आयेंगे ही नहीं!
--------------------
अमीर आदमी: मेरे पास 5 कारे, 4 बंगले, 2 फैक्ट्रियां हैं! तुम्हारे पास क्या है?
गरीब आदमी: मेरे पास बेटा है जिसकी प्रेमिका तुम्हारी बेटी है!
--------------------
संता की कार के नीचे एक कुत्ता बैठा हुआ था!
संता ने पूंछ से पकड़ कर उसे बाहर निकाला और बोला: बड़ा आया ऑटोमोबाइल इंजीनियर!
--------------------
संता टैक्सी ड्राईवर से: गोल्डन टेम्पल जाओगे ?
टैक्सी ड्राईवर: हां जाऊंगा!
संता ने जेब से लिफाफा निकला और बोला: वापिस आते हुए मेरे लिये लंकर ले आना!
--------------------
नर्स: उठो... अरे उठो !
संता: (हड़बड़ा कर उठता है) क्या है, क्यों जगाया मुझे?
नर्स: मैं तुम्हें नींद की गोली देना भूल गई थी!
--------------------
जीतो: देखो वो आदमी मुझे घूर - घूर के देख रहा है!
संता: वो तो कबाड़िया है, रद्दी पर नज़र रखना उसकी आदत है!
शानदार प्रस्तुती....
ReplyDeleteहा !हा !!हा !!!
ReplyDeleteलाजवाब चुट्कुले
हा हा हा...:)
ReplyDeleteकित्ते मजेदार जोक्स..मजा आ गया पढ़कर.
ReplyDelete________________________
'पाखी की दुनिया' में 'लाल-लाल तुम बन जाओगे...'