नौकरानी अपनी मालकिन सेः क्या बात है बीबी जी आज आप बहुत उदास और परेशान नजर आ रही हैं?
मालकिन (दुखी होकर)- तुम्हारे साहब अपने आफिस में सक्रेटरी के चक्कर में पड़ गये हैं!
नौकरानी अचानक बहुत ही परेशान होकर बोली - नहीं! ऐसा नहीं हो सकता। मैं जानती हूं बीबी जी आप मुझे जलाने के लिए यह सब कह रही हैं।
मालकिन (दुखी होकर)- तुम्हारे साहब अपने आफिस में सक्रेटरी के चक्कर में पड़ गये हैं!
नौकरानी अचानक बहुत ही परेशान होकर बोली - नहीं! ऐसा नहीं हो सकता। मैं जानती हूं बीबी जी आप मुझे जलाने के लिए यह सब कह रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
रहमत उड़नछू ने एफएम रेडियो स्टेशन पर आ रहे प्रोग्राम में फोन लगाया और बोला - हैलो, मुझे एक पर्स मिला है जिसमें 20,000 रूपये मिले हैं, इसमें संता सिंह नाम के व्यक्ति का आईडेन्टी कार्ड भी और क्रेडिट कार्ड भी है
रेडियो जॉकी: आप तो बड़े ईमानदार है, तो क्या आप अब उन्हें उनकी चीजें लौटाना चाहते हैं?
रहमत उड़नछू : नहीं जनाब! मैं तो आपके एफएम रेडियो के द्वारा, आदरणीय संता सिंह जी को समर्पित एक दुखभरा गीत सुनाना चाहता हूँ।
-----------------------------------------------------------------
बन्ता (अपनी मीलों फैली जमीन-जायदाद की बड़ाई करते हुए)अगर मैं सुबह अपनी कार में घूमने निकलूं तो रात हो जाती है पर मैं अपनी आधी जमीन भी नहीं देख पाता।
सन्ता (ईर्ष्या से भरकर): क्या बताऊं, खटारा और कंडम कार रखने का यही नुक्सान होता है।
-----------------------------------------------------------------
सन्ता (ईर्ष्या से भरकर): क्या बताऊं, खटारा और कंडम कार रखने का यही नुक्सान होता है।
-----------------------------------------------------------------
एक फकीर चला जा रहा था: परेशान इमरतलाल को उम्मीद की एक किरण दिखाई दी उसने दौड़ लगाई और बाबा के चरणों में लेट गया। बोला - बाबा मैं अपनी बीवी से बहुत तन्ग हूं, मेरी जिन्दगी नर्क हो गई है, कोई उपाय बताइये बाबा।
फकीर बोला - बच्चा, उपाय मालूम होता तो मैं यूं दर-दर की ठोकरें क्यों खाता फिरता।
फकीर बोला - बच्चा, उपाय मालूम होता तो मैं यूं दर-दर की ठोकरें क्यों खाता फिरता।
ha...ha..ha..ha...ha...
ReplyDeletemaza aa gaya bhai.
वाह...शानदार चुटकुले....इंडिकेटर भी शानदार काम कर रहा है....
ReplyDeleteZabadast..
ReplyDeleteवाह! बहुत शानदार चुटकुले| धन्यवाद|
ReplyDeletehaa ha ha ha
ReplyDeletepet dukhne laga bhai
aa a gaya
ha ha ha maja aagaya ...
ReplyDeleteaanandmaya raha ,jeevan amrit .
ReplyDeleteआप अपने दिलकश चुटकलों से मुझे पंखा बनाने में सफल हुए।
ReplyDeleteपंखा-फैन
गज़ब! दूसरा और कार्टून वाला चुटकुला बहुत बढ़िया है!
ReplyDeleteबहुत अच्छा
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर भी एक दृष्टी डाले.शांति मिलेगी !