Thursday, October 20, 2011

शराबी की दरखास्त, पति की डायरी, दादा का स्पष्टीकरण

पुलिसवाले ने एक व्यक्ति को फोन किया: हमें आपको सूचित करते हुए बहुत खेद है कि आपकी पत्नी का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। अब हम चाहते हैं कि आप उनकी डेड बाडी को आकर पहचान सुनिश्चित कर लें।
सामने वाला पियेला था, बोला: सर मैं अभी कुछ व्यस्त हूं। आप ऐसा कीजिए उसकी एक फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दीजिए, अगर वो मेरी पत्नी ही होगी, तो मैं उस पर लाईक क्लिक कर दूंगा।
---------------------x---------------------x---------------------
एक पति की डायरी से एक पन्ना:
25 May 2015. आजकल मैं अक्सर अपनी शादी की वीडियो सीडी को धीरे-धीरे रिवर्स मोड में देखता हूं और मुझे उसका अंत बहुत ही सुखद लगता है जब वो कार में बैठी हुई सगाई की अंगूठी उतार देती है। कार से उतर जाती है और अपने बाप के घर वापिस लौट जाती है।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------
एक महिला अपने 6 बच्चों के साथ रेल में सफर कर रही थी।
तभी सामने बैठा एक बुढ़ऊ बीड़ी सुलगा के बैठ गया।
बीड़ी के धुंए से परेशान होकर बोली - दादा आप बीड़ी पीना बंद करो, आपने सामने लिखा हुआ नहीं पढ़ा कि बीड़ी सिगरेट पीना मना है।
वो बुड्ढा बोला - मैं तो पढ़ लूंगा बेटी, पहले तुम भी पढ़ लो जो सामने ही लिखा है। सामने लिखा था - बच्चे दो ही अच्छे।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------
भैंसों के मेले में एक किसान से ग्राहक बोला - तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है फिर भी तुम इस भैंस के 25000 रूपये मांग रहे हो।
किसान बोला - तुम्हें भैंस के दूध से मतलब है या भैंस से नैन-मटक्का करना है।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------