Wednesday, April 7, 2010

हंसना मना है 7 अप्रैल

रैगिन्ग के  वक्त लडको  ने  १ लड़की  से  कहा ,- ' १  सवाल  का   जवाब  दो   - पटना  कहाँ  पर  है ?
लड़की - ' बिहार  में '
लडके  - यहीं  पट  जाओ  इतने  दूर  जाने  की  क्या  जरुरत  है ....!

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्यों?
- संता ने बिस्कुट का पैकेट खरीदा उसे दो बराबर भागों में तोड़ा और घर की ओर चल दिया। पूछने पर उसने बताया कि प्रीतो ने कहा है 50-50 लेकर आना।

- एकाउंटेंट बंता बैंक जाते समय हमेशा पेन के साथ कैंची भी ले जाया करता था। पूछें तो बताता था कि चेक काटना है जरूरत तो पड़ेगी।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
गधे का बच्चा अपनी मां से बोला -मां मैं किसके साथ खेलू सभी गधे काम में व्यस्त हैं।
गधे की मां बोली - थोड़ी देर रूक जा बेटा, अंकल थोड़ी ही देर में चुटकुला पढ़ के फ्री हो जायेंगे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता पठान बंता पठान से। तुमने किसी को अप्रैल फूल बनाया?
बंता - हां अपनी बीवी को।
संता - वो कैसे?
बंता - मैंने 3 बार बोला तलाक, तलाक, तलाक। जब वो रोने लगी, हमने बोला अप्रैल फूल अप्रैल फूल।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

जोहरा - कल मैंने किन्नरों के राजा के दर्शन किये।
रूख्साना - वो कैसे, कहां?
जोहरा - अरे आईपीएल के मैच में। युवराज सिंह नाम के एक आदमी को सब लोग सिक्सर किंग कहकर बुला रहे थे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंता पटेल की आंखे ठीक हो गईं। वो भागा भागा अपने भाई के घर पहुंचा। संता पटेल घर पर नहीं था और संतानी नहा रहीं थीं। बंता पटेल ने जब भाभी भाभी की रट लगाते हुए, जोर जोर से दरवाजा खटखटाया तो संतानी ने यह जानकर कि ये तो अंधा है इससे क्या पर्दा करना, कम वस्त्रों में ही दरवाजा खोल दिया।
बंता - भाभी भाभी ये लो बर्फी खाओ।
संतानी -क्यों भाई क्या खुशखबरी सुना रहे हो?
बंता - भाभी मेरी आंखें ठीक हो गई हैं और मैं अब सब कुछ देख सकता हूं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेजर संता सेना में भर्ती होने के लिए जवानों के गणित विषय की जांच कर रहे थे।
संता - 3 और 5
बंता - 8
संता - 7 और 3
बंता - 10
संता - 8 और 8
बंता - पता नहीं सर, मेरे पास तो दस ही उंगलियां हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
रामलाल की फैक्ट्री में काम करते हुए मौत हो गई। कंपनी और उसका मैनेजमेंट भला था इसलिए उसने रामलाल की विधवा को अनुकंपा नियुक्ति, उसके मृत पति की गैच्युटी और इंश्यारेंस आदि सब कुछ समय पर उपलब्ध करवा दिया, जिस पैसे से उसने एक नया फ्लेट, कलर टीवी, फ्रिज और फर्नीचर आदि खरीदा। उसका छोटा बेटा बोला मां पिता के जिंदा रहते तो हम बहुत गरीब थे तुमने ये सब कैसे खरीद लिया। सब तुम्हारे पिता जी की ही मेहरबानी है बेटा। अगर वो ना मरे होते तो हमारे पास ये सब ...कुछ भी नहीं होता।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक चूहा एक शेर की शादी में बढ़ चढ़कर नाच गा रहा था। बारात में आये अन्य शेरों को यह माजरा समझ नहीं आया।
एक शेर ने पूछा क्या बात है तुम कौन हो और एक शेर की शादी में क्या कर रहे हो?
चूहा नाचते गाते हुए बोला - आज मेरे यार की शादी है।
शेर बोले - पर एक चूहा शेर का दोस्त कैसे हो सकता है?
चूहा - भाईयों, असल बात यह है कि शादी के पहले मैं भी शेर ही था।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मालिक अपने कर्मचारी से - तुमने इस साल छुट्टी नहीं ली, बहुत ही दिल लगाकर काम किया है इसलिए मैं तुम्हें यह 5 हजार का चेक दे रहा हूं।
कर्मचारी - ;चेक देखने के बादद्ध पर पर इस पर आपने दस्तखत तो किए ही नहीं?
मालिक - देखो इसी मेहनत से अगर तुम इस साल भी काम करोगे तो मैं दस्तखत भी कर दूंगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंता - इस पार्टी में मुझे घुटन हो रही है, चल बाहर चलते हैं, बाहर ठंडी ठंडी हवा खाएंगे।
संता - तुम चलो मैं प्लेट, चम्मच लेकर आता हंू।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंता की प्रेमिका आज बेहद रोमांटिक मूड में थी। सीधे-सीधे बोली - आज मेरे घर में कोई भी नहीं है, आ जाओ।
बंता - ना ना प्रीतो ऐसी क्या बात है। मेरे घर में सब हैं, तुम यहीं आ जाओ, तुम्हारा भी दिल बहल जायेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आई पी एल का सीजन चल रहा था और संता की मां बीमार थी।
एक दिन तबीयत ज्यादा ही खराब होने पर संता की मां को अस्पताल ले जाया गया। डाॅ बोले टेस्ट कराने होंगे।
संता - नहीं, नहीं डाॅक्टर इनकी उम्र ज्यादा हो गई है। या तो वन डे या फिर 20-20 करवा लें यही गुंजाइश बची है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता प्रोफेसर ने भौतिक रसायन की कक्षा में पूछा - वो कौन सी चीज है जो गर्म होने पर तरल से ठोस में बदल जाती है?
बंता - सर बेसन। वो पकोड़ों में बदल जाता है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक गांव में नया नया सिनेमा हाल खुला। जब गांव वाले उसमें दाखिल हुए तो देखा एक बड़ी सी सफेद धोती इस कोने से उस कोने तक टंगी रहती है। गांव वाले सिनेमा का नाम तो भूल गये और आपसी बातचीत में उन्होंने सिनेमा हाॅल को गांधी की धोती कहना शुरू कर दिया। अब गांधी की धोती सिनेमा हाल में नई फिल्मों की जानकारी कुछ इस तरह दी जाती थी।
गांधी की धोती में हलचल, गांधी की धोती में हंगामा, गांधी की धोती में आग, गांधी की धोती में मैं हूं ना, गांधी की धोती में नो एन्ट्री,  गांधी की धोती में दे दना दन, गांधी की धोती में हे राम।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक अमरीकी ने रात को मसालेदार भारतीय भोजन किया और जब सुबह शौच से लौटा तो निकलते ही बोला - अब मैं समझा भारतीय पानी का इस्तेमाल क्यों करते हैं, टिशू पेपर तो आग ही पकड़ लेगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रीतो - मैं बाहर जा रही हूं आपके लिये कुकर में खिचड़ी सेट कर के रख दी है 2 सीटी लगा कर खा लेना।
संता ने मुंह से दो सीटियां बजायीं कूकर खोला और बोला, आज फिर मुझे बेवकूफ बना गई है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंता रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के सामने खड़ा थां
बंता क्लर्क से - एक एसी कुर्सीयान का आरक्षण कर दें।
क्लर्क - पर सीट नहीं है।
बंता - आप तो जगह रिजर्व कर दें, सीट की चिंता ना करें वो मैं घर से ले आऊंगा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बंता संता से - तुम्हारी आय का क्या स्रोत है?
संता - मैंने अपने ऊपर वाला हिस्सा किराये पर दिया हुआ है।
बंता - गजब है यार, हर आदमी अपने ऊपर का हिस्सा किराये पर देकर इतने आराम से जिन्दा नहीं रह सकता।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
असलम - कहां से बोल रहे हो?
फजलू - मियां मोबाइल से बोल रे हैं।
असलम - अरे जनाब हमारा मतलब किस जगह से बोल रहे हैं?
फजलू - और कहां से मियां, मुंह से बोल रहे हैं।