राखी कार की बैटरी बदलवाने गई।
मैकेनिक ने कहा - मैडम, एक्साइड की लगा दूं?
राखी - अरे नहीं, तुम दोनों साइड की लगा दो, बार-बार कौन आयेगा।
...........................
एक पत्रकार राखी से - आप किस तरह के रोल पसंद करती हैं?
राखी - वैसे तो मैं वेजीटेबल रोल पसंद करती हूं पर कभी कभी चिकन रोल भी खा लेती हूं।
...........................
एक अंग्रेज राखी से अंग्रेजी में बोला - माई ग्रेंड फादर लिव्ड 96 यिअर्स. ही नेवर यूज्ड ग्लासेस!
(यानि मेरे पिता जी 96 साल जिए, पर उन्होंने कभी भी चश्में का उपयोग नहीं किया)
राखी ने जवाब दिया: या या आई नो सम पीपल ड्रिन्क डायरेक्टली फ्राम बाॅटल।
(यानि, हां हां मैं जानती हूं... कुछ लोग सीधे बोतल से ही पीते हैं )
...........................
राखी एक बार नदी किनारे गई, उसने वहां एक मगरमच्छ देखा और जोर से अंग्रेजी में चिल्लाई - ओह लेकोस्ते! (एक ब्रांड नेम)
उसके साथ ही बेड पर लेटा पति औचक उठा, खिड़की की दौड़ा और खिड़की के बाहर कूद गया,
फिर जैसे होश में आया, बोला - ओह! मैं ही तो पति हूँ।
मैकेनिक ने कहा - मैडम, एक्साइड की लगा दूं?
राखी - अरे नहीं, तुम दोनों साइड की लगा दो, बार-बार कौन आयेगा।
...........................
एक पत्रकार राखी से - आप किस तरह के रोल पसंद करती हैं?
राखी - वैसे तो मैं वेजीटेबल रोल पसंद करती हूं पर कभी कभी चिकन रोल भी खा लेती हूं।
...........................
एक अंग्रेज राखी से अंग्रेजी में बोला - माई ग्रेंड फादर लिव्ड 96 यिअर्स. ही नेवर यूज्ड ग्लासेस!
(यानि मेरे पिता जी 96 साल जिए, पर उन्होंने कभी भी चश्में का उपयोग नहीं किया)
राखी ने जवाब दिया: या या आई नो सम पीपल ड्रिन्क डायरेक्टली फ्राम बाॅटल।
(यानि, हां हां मैं जानती हूं... कुछ लोग सीधे बोतल से ही पीते हैं )
...........................
राखी एक बार नदी किनारे गई, उसने वहां एक मगरमच्छ देखा और जोर से अंग्रेजी में चिल्लाई - ओह लेकोस्ते! (एक ब्रांड नेम)
...........................x ...........................x ...........................
देर रात को बिस्तर पर बीवी बड़बड़ाई - जल्दी जाओ यहां से, मेरा पति आने वाला है।उसके साथ ही बेड पर लेटा पति औचक उठा, खिड़की की दौड़ा और खिड़की के बाहर कूद गया,
फिर जैसे होश में आया, बोला - ओह! मैं ही तो पति हूँ।
राखी की आपने खूब की खिंचाई
ReplyDeleteराजे जी,हमे तो हंसी हँसी ही आई
सुन्दर प्रस्तुति के लिए बधाई.
कभी समय निकालिएगा मेरे ब्लॉग
पर भी आने का.
भई वाह! बढिया चुटकुले चुने हैं आपने॥
ReplyDelete