एक लड़के की गर्लफ्रेण्ड का बर्थडे था। वह शहर से बाहर था तो उसने फोन पर एक फूलों की डिलीवरी करने वाली शॉप पर 23 गुलाब का आर्डर दिया और कहा कि उसे प्रेमिका के घर डिलीवर कर दिया जाये।
उसने गुलदस्ते पर संदेश में ये लिखवाया:
”प्रिये! मैंने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब भेजें हैं, जितनी तुम्हारी उम्र के साल हैं”
गुलाब पैक करते समय फूलों की दुकान वाले ने सोचा कि ये बहुत अच्छा ग्राहक मिला जिसने फोन पर ही इतनी कमाई करवा दी, सो उसने अपनी तरफ से 10-15 गुलाब और डाल कर बुके बनाया और डिलीवरी कर दी।
”प्रिये! मैंने तुम्हारे लिए उतने ही गुलाब भेजें हैं, जितनी तुम्हारी उम्र के साल हैं”
गुलाब पैक करते समय फूलों की दुकान वाले ने सोचा कि ये बहुत अच्छा ग्राहक मिला जिसने फोन पर ही इतनी कमाई करवा दी, सो उसने अपनी तरफ से 10-15 गुलाब और डाल कर बुके बनाया और डिलीवरी कर दी।
14 साल हो गये वो लड़का समझ नहीं पाया कि उसका ब्रेकअप होने की वजह क्या रही होगी।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------
एक प्रेमी की व्यथा
तेरे इक हाथ उठाने से, मेरा दम निकल सा जाता है
ऐ जालिम, ऐ कातिल, ऐ मेरे खूबसूरत संगदिल
जरा सा डियोडरेन्ट लगाने में तेरा क्या जाता है ?
तेरे इक हाथ उठाने से, मेरा दम निकल सा जाता है
ऐ जालिम, ऐ कातिल, ऐ मेरे खूबसूरत संगदिल
जरा सा डियोडरेन्ट लगाने में तेरा क्या जाता है ?
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------
डॉक्टर : अच्छी सेहत के लिए हमें रोजाना एक्सरसाईज (कसरत) करनी चाहिए।
एक नौजवान: इसलिए तो मैं रोज फुटबाल, क्रिकेट और टेनिस जैसे खेल खेलता हूं।
डॉक्टर : अच्छा, वेरी गुड। तुम दिन में कितने घंटे खेलते हो?
एक नौजवान: इसलिए तो मैं रोज फुटबाल, क्रिकेट और टेनिस जैसे खेल खेलता हूं।
डॉक्टर : अच्छा, वेरी गुड। तुम दिन में कितने घंटे खेलते हो?
नौजवान: जब तक कि मेरे मोबाइल की बैटरी नहीं खत्म हो जाती।
-----------------------x----------------------x-----------------------------------------------------
एक अरब देश की एयरलाईन में एक तोता और उसका मालिक यात्रा कर रहे थे। जब एक एयरहोस्टेस मालिक की सीट के पास से गुजरी तो तोते ने सीटी बजाई। एयर होस्टेस ने पीछे मुस्कुरा कर देखा और आगे बढ़ गई। यह सब देखकर मालिक की हिम्मत बढ़ी और उसने भी एयरहोस्टेस को देखकर सीटी बजा दी।
इस पर एयरहोस्टेस को गुस्सा आया और उसने कैप्टेन को शिकायत कर दी।
इस पर एयरहोस्टेस को गुस्सा आया और उसने कैप्टेन को शिकायत कर दी।
तालिबानी कैप्टन ने कहा कि इन लोगों को इसी समय चलते हवाईजहाज से बाहर फेंक दिया जाये।
जब दोनों को हवाईजहाज के गेट पर लाया गया तो तोता अपने मालिक से बोला - तुम्हें उड़ना आता है?
मालिक - नहीं तो?
तोता - तो फिर ऐसी घटिया हरकत क्यों की?
जब दोनों को हवाईजहाज के गेट पर लाया गया तो तोता अपने मालिक से बोला - तुम्हें उड़ना आता है?
मालिक - नहीं तो?
तोता - तो फिर ऐसी घटिया हरकत क्यों की?
क्या बात है राजे शा जी.
ReplyDeleteहँसी को भी हँसी आ जाये
ऐसे चुटकलें हैं आपके.
bahut acchi post
ReplyDeleteblog samrat bundelkhand
लकड़ी का -चार जने जब लेकर चालें ,काया कैसे रोई ताज दिए प्राण .सुन्दर चित्रमय संक्षिप और मनोहर सौदेश्य प्रस्तुति .और लिखिए .खामोश क्यों हैं ?
ReplyDelete.http://veerubhai1947.blogspot.com/
बुधवार, १० अगस्त २०११
सरकारी चिंता
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/ उनसे छींके से कोई चीज़ उतरवाई है ,काम का काम अंगडाई की अंगडाई है .खूबसूरत हंसी मज़ाक स्तर लिए हुए आपने प्रस्तुत किया .बहुत अच्छे भाई साहब .
Thursday, August 11, 2011
Music soothes anxiety, pain in cancer "पेशेंट्स "
खूब कही है दोस्त
ReplyDeleteहा हा हा आज चुटकुले पढने का मन किया तो आपके ब्लाग पर चला आया मजा आ गया काफी सारे पढ डाले
ReplyDelete