गंगा नदी पार करते वक्त एक कंजूस बनिये की नाव अचानक डूबने लगी। तो वो प्रार्थना करते हुए गंगा मैया से बोला - हे गंगा मैया अगर मैं बच गया तो तुम्हें 1 टन चावल का प्रसाद चढ़ाऊंगा।
प्रार्थना पूरी हुई और वह नदी के पार भी हो गया। इस बीच उसके मन में ख्याल उठा कि 1 टन तो बहुत ज्यादा बोल दिया। जैसे ही यह ख्याल उठा उसके सामने अचानक किनारे से मगरमच्छ निकल आया और उसने दौड़कर इस बनिये की टांग मुंह में ले ली।
बनिया ने सोचा गंगा मैया समझ गई हैं कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। जोर से बोला - हे गंगा मैया मैं चावल तो 1 टन ही चढ़ाऊंगा मैं सोच रहा था कि प्रसाद नमकीन बनवाउं या मीठे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
धन्नालाल (प्रेमिका से) - मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, मेरे सारे घरवाले इसके खिलाफ हैं।
धन्नो - ये तो बताओ तुम्हारे घर में है कौन-कौन ?
धन्नालाल - बस एक बीवी, तीन बच्चे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
आशु और नीशू पढ़ रहे थे।
उनके बड़े भाई गौरव ने पूछा - आशु तुम बताओ हमारे देश में सबसे ज्यादा अंग्रेजी कहां बोली जाती है?
आशु - जी केरल में।
नीशू - नहीं भैया, केरल में तो बस दिन में ही सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है पर रात में सबसे ज्यादा अंग्रेजी पंजाब में बोली जाती है।
गौरव - वो कैसे?
नीशू - दो पैग लगाने के बाद पंजाबी ही सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलते हैं।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
गिरधर सिंह (अपनी बीवी से): तुम इस कुत्ते को पालतु बनाने में कभी भी सफल नहीं हो सकती।
रेशमा - तुम तो बेवकूफ हो जी! यह तो बस सब्र करने की बात है, अब तुम अपने को ही लो, पहले-पहल तुम भी कितनी समस्याएं खड़ी करते थे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
संता एक दिन पिज्जा हट पर गया और उसने एक छोटे पिज्जा का आर्डर दिया।
जब वेटर पिज्जा ले आया तो उसने संता से पूछा - सर मैं इसके 4 टुकड़े करूं या 6 टुकड़े कर दूं।
संता बोला - यार आज मुझे भूख कम ही लगी है मुझे नहीं लगता मैं 6 पीस खा पाऊंगा, एक काम करो तुम 4 टुकड़े ही कर दो।
प्रार्थना पूरी हुई और वह नदी के पार भी हो गया। इस बीच उसके मन में ख्याल उठा कि 1 टन तो बहुत ज्यादा बोल दिया। जैसे ही यह ख्याल उठा उसके सामने अचानक किनारे से मगरमच्छ निकल आया और उसने दौड़कर इस बनिये की टांग मुंह में ले ली।
बनिया ने सोचा गंगा मैया समझ गई हैं कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। जोर से बोला - हे गंगा मैया मैं चावल तो 1 टन ही चढ़ाऊंगा मैं सोच रहा था कि प्रसाद नमकीन बनवाउं या मीठे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
धन्नालाल (प्रेमिका से) - मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, मेरे सारे घरवाले इसके खिलाफ हैं।
धन्नो - ये तो बताओ तुम्हारे घर में है कौन-कौन ?
धन्नालाल - बस एक बीवी, तीन बच्चे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
आशु और नीशू पढ़ रहे थे।
उनके बड़े भाई गौरव ने पूछा - आशु तुम बताओ हमारे देश में सबसे ज्यादा अंग्रेजी कहां बोली जाती है?
आशु - जी केरल में।
नीशू - नहीं भैया, केरल में तो बस दिन में ही सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है पर रात में सबसे ज्यादा अंग्रेजी पंजाब में बोली जाती है।
गौरव - वो कैसे?
नीशू - दो पैग लगाने के बाद पंजाबी ही सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलते हैं।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
गिरधर सिंह (अपनी बीवी से): तुम इस कुत्ते को पालतु बनाने में कभी भी सफल नहीं हो सकती।
रेशमा - तुम तो बेवकूफ हो जी! यह तो बस सब्र करने की बात है, अब तुम अपने को ही लो, पहले-पहल तुम भी कितनी समस्याएं खड़ी करते थे।
---------x---------0---------x---------0---------x---------
संता एक दिन पिज्जा हट पर गया और उसने एक छोटे पिज्जा का आर्डर दिया।
जब वेटर पिज्जा ले आया तो उसने संता से पूछा - सर मैं इसके 4 टुकड़े करूं या 6 टुकड़े कर दूं।
संता बोला - यार आज मुझे भूख कम ही लगी है मुझे नहीं लगता मैं 6 पीस खा पाऊंगा, एक काम करो तुम 4 टुकड़े ही कर दो।
सभी चुटकुले बहुत अच्छे हैं | धन्यवाद|
ReplyDeleteक्या कहने राजे जी,
ReplyDeleteआपने सचमुच हंसा दिया
बनिए को मगरमच्छ के मुहँ में फंसा दिया
धन्ना से शादी की मना करवा के
पंजाब में रात में दो पैग में ही अंग्रेजी में बुलवा दिया
गिरधर की बीबी ने उसको पालतू बना
छोटे से बच्चे ने मेमसाब को फूला दिया.
आप मेरे ब्लॉग पर आतें हैं तो अच्छा लगता है.
मजेदार चुटकुले..
ReplyDeleteराजे जी,बहुत खूब.
ReplyDeleteदो पेग वाला तो छा गया.
सटीक व्यंग.
hilarious !!
ReplyDelete