अध्यापक: एक ऐसे व्यक्ति को क्या कहेंगे जिसे सुनाई ना देता हो?
बंटी: सर, आप उसे कुछ भी कह सकते हैं, उसे सुनाई तो देगा नहीं।
.................x...................x.................x...................
बंटी: सर, आप उसे कुछ भी कह सकते हैं, उसे सुनाई तो देगा नहीं।
.................x...................x.................x...................
आधी रात को (घबराई हुई) बीवी: उठो कोई चोर हमारे किचन में घुस आया है और मेरा बनाया हुआ केक खा रहा है।
पति (जम्हाई लेते हुए): किसको बुलाऊं, पुलिस को या एम्ब्यूलेंस को?
.................x...................x.................x...................
अगर आप का बच्चा नाक या कान में उंगलियां करता रहता है तो उसका सीधा सा उपाय है। आप उसकी निक्कर की इलास्टिक निकाल दें, इससे उसके हाथ हर समय निक्कर को संभाले रखने में व्यस्त रहेंगे, और वो नाक या कान में उंगलियां नहीं कर पायेगा।
.................x...................x.................x...................
कंजूस चेलारमानी की नई नवेली बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस आयी और पुलिस वालों में से एक अफसर रोते हुए चेलारमानी को देखकर बोला -
मुझे समझ नहीं आता आप इतने परेशान क्यों हो रहे हैं? आप ने जब से दुर्घटना हुई है रो रो कर बुरा हाल कर लिया है? आप यह शुक्र क्यों नहीं मनाते कि आप इस दुर्घटना में जीवित बच गये हैं? आपके एक बाजू और हाथ कट गये तो क्या हुआ दूसरे तो सही सलामत हैं ना?
चेलारमानी ने फिर से दहाड़े मार मार कर रोना शुरू कर दिया। अब वो रोते हुए बार-बार हाय मेरी नई बीएमडब्ल्यू नहीं, कह रहा था। अब वो कह रहा था हाय मेरी नई रोलेक्स वॉच !!!
.................x...................x.................x...................
वाह वाह वाह एक सांस में पढ़ता ही चला गया...
ReplyDeleteकृपया पेज का पृष्ठ भाग और हल्का रखिये तथा अक्षरों को अधिक डार्क रखिये साफ़ साफ़ समझ में नहीं आ रहा है
हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,
बहुत सुन्दर चुटकुले| धन्यवाद्|
ReplyDeleteहा हा मूड फ्रेश हो गया
ReplyDeleteएक से बढ़कर एक हैं सारे ..... ज़बरदस्त
ReplyDelete