डॉक्टर- आपकी एक किडनी फेल हो गयी है..
रामखिलावन पहले तो बहुत रोया फिर आंसू पोछते हुए बोला : कितने नंबर से।
-----------------------------------------------
छोटू ने ब्लेड से गर्लफ्रेंड का नाम अपने हाथ पर लिखा और 5 मिनट बाद जोर-जोर से रोने लगा, उसका दोस्त- क्यों रो रहे हो?
छोटू- अबे, पुरानी वाली का नाम लिख दिया..
मार्केट में घूमते हुए संता एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया।
संता- क्या मैं आपसे थोड़ी देर बात कर सकता हूं?
लड़की- पर मैं तो आपको जानती भी नहीं हूं !!
संता- तो मैं कौन सा आपको जानता हूं, वो मेरी बीवी प्रीतो कहीं खो गई है।
लड़की- तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं?
संता- दरअसल, जब भी मैं किसी सुंदर लड़की से बात करता हूं तो वो पता नहीं कहां से आ जाती है।
प्रेमी (जौहरी से)- आप इस खूबसूरत और कीमती अंगूठी पर लिखवा दें, मेरे दिल की रानी शांति के लिये!
जौहरी- मेरे ख्याल से आप इस पर सिर्फ मेरे दिल की रानी के लिये लिखवायें! फिर यह कभी बेकार नहीं होगी और बाद में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
पप्पू की मां की तबियत खराब हो गई, वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया।
डॉक्टर - इनके कुछ टेस्ट होंगे।
पप्पू- हे भगवान, अब क्या होगा मेरी मां तो अनपढ़ है।
शादी के कुछ दिन बाद संता अपने दोस्त बंता को बता रहा था।
संता- मेरी बीवी इतना मजाक करती है की क्या बताऊं।
बंता- कैसे?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो बोली दूध वाला..
संता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया।
मैनेजर- आपको कितने सालों का तजुर्बा है।
संता- माफ कीजिएगा सर, सालों का तो नहीं लेकिन तीन सालियों का तजुर्बा जरूर है।
बंता- तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए?
संता- दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नहीं थे, तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे !!!
गब्बर- ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर।
ठाकुर- नहीं.. इन हाथों से मैं अपने दोस्तों को मैसेज करता हूं, ये जो इस वक्त मैसेज पढ़ रहा है इसके हाथ ले ले, ये कभी मैसेज नही करता।
पिताजी- बेटी बड़े होकर क्या करोगी?
बेटी- शादी
पिताजी- गलत बात है, अभी से किसी का बुरा नही सोचते।
अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे। पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
चिंटू - मैडम जी, उस दिन ट्यूशन आना है क्या?
बहन की विदाई के समय उसके छोटे भाई ने पापा से पूछा- पापा, दीदी रो रही है पर जीजाजी तो नहीं रो रहे ?
पापा- बेटा, दीदी तो सिर्फ गेट तक रोएगी, लेकिन जीजाजी तो जिंदगी भर रोएंगे।
प्रेमी- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन है..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- अरे इतनी देर से लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं।
पहली पड़ोसन- क्या बात है बहन, कल रात तुम 3 घंटे तक अपने पति से झगड़ती रही, जबकि रोज 20-25 मिनट ही लड़ती हो।
दूसरी पड़ोसन- क्या बताऊं बहन, आज से यह 5 दिन के टूर पर जा रहे हैं
Tuesday, December 4, 2012
Wednesday, September 19, 2012
बच्चे मन के सच्चे, एक उलझन और एक सुलझा हुआ जवाब
एक छोटी सी बच्ची उस दुकान पर गई जहां उसके पापा, मम्मी और अंकल वगैरह ले जाते थे और
बोली - अंकल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करोगे?
दुकानदार को हंसी आई... और वो प्यार से बोला - हां बेटा जरूर कर देंगे... बच्ची बोली - तो अंकल आप अपनी होने वाली बहू को एक बड़ी वाली डेरीमिल्क चॉकलेट दीजिए ना।
-----------------------------------------------------------------------
एक छोटे से बच्चे ने दरवाजा खोला और दरवाजे पर अपने भाई की गर्लफ्रेन्ड को देखकर बोला..... आप रोज हमारे भाई से मिलने आ जाती हैं, आपका अपना भाई नहीं है क्या?
-----------------------------------------------------------------------
एक बस में एक नवयुवती शिक्षिका को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया और वो उठकर
बोला - मेडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये।
मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया। भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...यह कहते हुए बच्चा पुनः अपने पापा की गोदी में बैठ गया।
---------------------------------------------------------------------------------
महिला और एक पुरूष ट्रेन में आमने सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहे थे।
रात को सोने के लिए पुरूष अपनी बर्थ पर ऊपर चढ़ गया और सामने निचली बर्थ पर बैठी महिला से बोला - मैडम क्या मेरे बैग से कम्बल निकाल कर दे देंगी।
इस अधिकार भरी मांग से झुंझलाई महिला बोली - तो क्या मैं ये मान लूं कि अब से हम पति-पत्नि हो गये?
पुरूष खिसियाया...बेशर्म होकर बोला - क्यों नहीं ?
महिला - तो नीचे उतरो और कंबल अपने बैग से खुद निकाल लो।
---------------------------------------------------------------------------------
अच्छी घरवाली दुनियां के हर कोने में मिल सकती है। मगर यही तो समस्या है कि दुनियां गोल है.... इसके कोने ही नहीं मिलते।
बोली - अंकल जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करोगे?
दुकानदार को हंसी आई... और वो प्यार से बोला - हां बेटा जरूर कर देंगे... बच्ची बोली - तो अंकल आप अपनी होने वाली बहू को एक बड़ी वाली डेरीमिल्क चॉकलेट दीजिए ना।
-----------------------------------------------------------------------
एक छोटे से बच्चे ने दरवाजा खोला और दरवाजे पर अपने भाई की गर्लफ्रेन्ड को देखकर बोला..... आप रोज हमारे भाई से मिलने आ जाती हैं, आपका अपना भाई नहीं है क्या?
-----------------------------------------------------------------------
एक बस में एक नवयुवती शिक्षिका को काफी देर से खड़े देखकर एक बच्चे से रहा नहीं गया और वो उठकर
बोला - मेडम प्लीज आप मेरी जगह बैठ जाईये।
मैडम ने ये सुना और तैश में आकर बच्चे को थप्पड़ रसीद कर दिया। भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा...यह कहते हुए बच्चा पुनः अपने पापा की गोदी में बैठ गया।
---------------------------------------------------------------------------------
महिला और एक पुरूष ट्रेन में आमने सामने वाली बर्थ पर सफर कर रहे थे।
रात को सोने के लिए पुरूष अपनी बर्थ पर ऊपर चढ़ गया और सामने निचली बर्थ पर बैठी महिला से बोला - मैडम क्या मेरे बैग से कम्बल निकाल कर दे देंगी।
इस अधिकार भरी मांग से झुंझलाई महिला बोली - तो क्या मैं ये मान लूं कि अब से हम पति-पत्नि हो गये?
पुरूष खिसियाया...बेशर्म होकर बोला - क्यों नहीं ?
महिला - तो नीचे उतरो और कंबल अपने बैग से खुद निकाल लो।
---------------------------------------------------------------------------------
अच्छी घरवाली दुनियां के हर कोने में मिल सकती है। मगर यही तो समस्या है कि दुनियां गोल है.... इसके कोने ही नहीं मिलते।
Subscribe to:
Posts (Atom)