Tuesday, October 25, 2011

पति पत्नी की खुन्नस, संता बंता और जुम्मन के चुटकुले

रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी - तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।
पति - किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
यह कहकर पति दफ्तर चला गया।
शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा - शाम के खाने में क्या बनाया है?
पत्नी - आज जल्दी आ जाओ, जहर बनाया है।
पति - दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी,, ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------

संता और बंता एक बुजुर्ग की मृत्यु पर शोकसभा में गये वहां पर एक लड़की संता के गले लग कर रोने लगी।
यह देखकर बंता बोला - इधर मेरे पास आ जाओ, रिश्ते में ये मेरे भी वही लगते हैं जो संता के।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
शिक्षक कक्षा में छात्रों से बोले - तुम्हें पता है तुम्हारी उम्र में महात्मा गांधी ने बी.ए. कर लिया था।
एक छात्र बोला - सर हमें यह भी पता है कि आपकी उम्र में भगत सिंह फांसी चढ़ चुके थे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - रात भर मुझे नींद नहीं आई
बंता - क्यों?
संता - रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता ने अपनी बाईक गुम जाने की खुशी में पार्टी दी। क्योंकि वो खुश था कि वो कुछ देर पहले ही बाईक पर था, अगर बाईक पर ही होता तो वह भी गुम जाता।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - अगर तुम्हें सर्दी लगती है तो क्या करते हो?
बंता - मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता - तो भी सर्दी लगती है तो आप क्या करते हैं?
बंता - तो फिर मै हीटर चालू कर लेता हूं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - यार 10 साल हो गये, जब से मेरी शादी हुई है मैं बस एक ही औरत से प्यार करता हूं।
बंता: ये तो बहुत ही अच्छी बात है।
संता - हाँ, बात तो ठीक है पर अगर मेरी बीवी को पता चल गया तो वह तो मुझे जान से मार डालेगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
डाक्टर - क्या बात है?
जुम्मन - जी कुत्ते ने काट लिया है।
डाक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आये हो।
जुम्मन - जी मैंने तो पढ़ लिया पर, कुत्ते ने नहीं पढ़ा था।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जुम्मन की वाल क्लाक बंद हो गई। जब जुम्मन ने वाल क्लाक को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला। जुम्मन बोला - अब समझ में आया, ये घड़ी चलेगी कैसे, इसका ड्राइवर तो मर गया हैं
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता बंता से बोला - क्यों तुम्हें तैरना आता है?
बंता - नहीं आता।
संता - तुम तो कुत्ते से भी गये गुजरे हो।
बंता - क्यों तुम्हें तैरना आता है?
संता - हां, आता है।
बंता - तब तो तुम्हारे और कुत्ते में कोई फर्क नहीं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता और उसकी बीवी बहुत देर से रो रहे थे।
आवाज सुनकर बंता उनके घर पहुंचा और बोला - तुम लोग बहुत देर से रो रहे हो, आखिर बात क्या है?
संता बोला - यही तो बात है, अब तो बहुत देर हो गई है, हमें यह भी याद नहीं रहा कि हम किसलिए रो रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता बंता से - 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता - क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता - नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
कसाब और जुम्मन एक कार में बम फिट कर रहे थे।
कसाब बोला - अगर इस समय ही यह बम फट जाये तो?
जुम्मन - कोई बात नहीं, मेरे पास दूसरा है ना।

Thursday, October 20, 2011

शराबी की दरखास्त, पति की डायरी, दादा का स्पष्टीकरण

पुलिसवाले ने एक व्यक्ति को फोन किया: हमें आपको सूचित करते हुए बहुत खेद है कि आपकी पत्नी का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। अब हम चाहते हैं कि आप उनकी डेड बाडी को आकर पहचान सुनिश्चित कर लें।
सामने वाला पियेला था, बोला: सर मैं अभी कुछ व्यस्त हूं। आप ऐसा कीजिए उसकी एक फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दीजिए, अगर वो मेरी पत्नी ही होगी, तो मैं उस पर लाईक क्लिक कर दूंगा।
---------------------x---------------------x---------------------
एक पति की डायरी से एक पन्ना:
25 May 2015. आजकल मैं अक्सर अपनी शादी की वीडियो सीडी को धीरे-धीरे रिवर्स मोड में देखता हूं और मुझे उसका अंत बहुत ही सुखद लगता है जब वो कार में बैठी हुई सगाई की अंगूठी उतार देती है। कार से उतर जाती है और अपने बाप के घर वापिस लौट जाती है।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------
एक महिला अपने 6 बच्चों के साथ रेल में सफर कर रही थी।
तभी सामने बैठा एक बुढ़ऊ बीड़ी सुलगा के बैठ गया।
बीड़ी के धुंए से परेशान होकर बोली - दादा आप बीड़ी पीना बंद करो, आपने सामने लिखा हुआ नहीं पढ़ा कि बीड़ी सिगरेट पीना मना है।
वो बुड्ढा बोला - मैं तो पढ़ लूंगा बेटी, पहले तुम भी पढ़ लो जो सामने ही लिखा है। सामने लिखा था - बच्चे दो ही अच्छे।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------
भैंसों के मेले में एक किसान से ग्राहक बोला - तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है फिर भी तुम इस भैंस के 25000 रूपये मांग रहे हो।
किसान बोला - तुम्हें भैंस के दूध से मतलब है या भैंस से नैन-मटक्का करना है।
---------------------x---------------------x---------------------x---------------------x--------------------

Friday, October 14, 2011

राखी की बारगेन, चांद पर लंगड़ा, सबसे छोटा त्यागपत्र and बड़बड़ाने का उपाय


राखी सावंत : इस ड्रेस की क्या कीमत है?
बुटि‍क का मालि‍क : 21 00 रूपये!
राखी सावंत :  ओह माई गॉड। अच्‍छा, वो पिंक वाली ड्रेस की क्या कीमत है?
बुटि‍क का मालि‍क : दो बार- ओह माई गॉड।
---------------------------------------------------------------------------------

अध्यापक: चांद पर पहला कदम किसने रखा ?
संता: जी, हालंकि नील के आर्म ज्यादा स्ट्रांग थे फिर भी नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा।
अध्यापक: अब बताओ चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?
आखिरी पंक्ति में बैठा बंता बोला - आप भी हद करते हैं सर, नील आर्मस्ट्रांग लंगड़ा थोड़े ही ना था, दूसरा कदम भी उसी ने रखा।

---------------------------------------------------------------------------------
दुनियां का सबसे छोटा त्यागपत्र:
महोदय, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं।
धन्यवाद
संता सिंह

दुनियां का सबसे छोटा चुटकुला -

दो औरतें खामोश रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------
पत्नि डाक्टर से : डाक्टर साहब मेरे पति सारी रात बड़बड़ाते रहते हैं, बताईये मैं क्या उपाय करूं?
डाक्टर: देखिये आप उन्हें दिन में जागते हुए कभी बोलने का मौका दें, ये बीमारी अपने आप ठीक हो जायेगी।